Categories: National

कांग्रेस ने पूरा किया सचिन पायलट से किया गया वायदा, तीन सदस्यों की कमेटी का हुआ गठन, अजय माकन को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

हर्मेश भाटिया

नई दिल्ली : राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्य कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने इस हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद वह मंगलवार को जयपुर लौटे थे। कांग्रेस नेतृत्व की ओर से उन्हें भरोसा दिया गया था कि उनकी सभी शिकायतों को दूर किया जाएगा।

अब जब राजस्थान का सियासी संकट थम गया है तो कांग्रेस ने सचिन पायलट समेत बागी विधायकों की ओर से उठाई गई शिकायतों को सुनने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में अहमद पटेल, के सी वेणुगोपाल और अजय माकन शामिल हैं। कांग्रेस ने राजस्थान में बागियों द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिये तीन सदस्यीय समिति का गठन करने के साथ कांग्रेस नेता अजय माकन को अविनाश पांडे की जगह राजस्थान मामलों का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया है। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले पर आभार जताया है।

पायलट में अपने ट्वीट में लिखा- “राजस्थान में समन्वय स्थापित करने के लिए आज अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन के रूप में तीन सदस्यीय कमेटी नियुक्त करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व का आभार। मुझे पूर्ण विश्वास है कि कमेटी के मार्गदर्शन में राजस्थान में संगठन को एक नई दशा और दिशा मिलेगी।”  पायलट ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, “अजय माकन को राजस्थान प्रभारी महासचिव नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई। आपकी नियुक्ति से निश्चित ही राजस्थान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को बल मिलेगा। उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ मैं अजय माकन जी का वीर भूमि राजस्थान में स्वागत भी करता हूं।”

pnn24.in

Recent Posts

गुलरिया चीनी मिल का घूमा चक्का, नए पेराई सत्र का डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…

5 hours ago

समेकित प्रोत्साहन योजना से बन्द सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को संजीवनी

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…

5 hours ago

बड़ागांव में फर्जी भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…

8 hours ago

वाराणसी: गाजियाबाद में लाठीचार्ज की वकीलों ने किया घोर निंदा

शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…

8 hours ago