आदिल अहमद
गुवाहाटी: असम और भीडतंत्र कोई नई बात नही रह गई है। भीड़ द्वारा हमला करना असम में आम बात होती जा रही है। कामरूप ग्रामीण में स्थानीय लोगों द्वारा एक सब्जी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और ऊपरी असम के जोरहाट जिले में चाय बागान के श्रमिकों द्वारा एक महिला के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के कारण हुई पिटाई में युवक की मौत हो गई थी। अब महज़ 48 घंटो में ही भीड़ द्वारा दो अलग अलग हमले की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिला मुख्यालय बिश्वनाथ चाराली से लगभग 9 किमी दूर प्रतापगढ़ टी इस्टेट में दिहाड़ी मजदूर, सबिन पर कथित तौर पर हमला करने के बाद एक पेड़ से बांध दिया गया और उसके भाई नबीन गौर के दोस्तों ने उसे पीटा। पुलिस ने कहा।”साबिन और नबीन, दोनों दिहाड़ी मजदूर गुरुवार को झगड़े के दौरान भिड़ गए, जिसके दौरान साबिन ने नबीन को एक नुकीली चीज से पीटा।नबीन को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।शुक्रवार को, नबिन के दोस्त, जानकारी मिलने पर, सबिन की तलाश में आए, उसे पास के एक पेड़ से बांध दिया और उसे पीटा।” जब तक बिस्वनाथ पुलिस साबिन को अस्पताल ले जाती, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कहा। “हमने इस संबंध में लेपा नायक, भाया नायक, लाला नायक और महेश गोर को पकड़ा है।”
हालांकि एक अन्य घटना में पुलिस ने शनिवार को मजन नाथ को बचाने में उस वक्त कामयाबी हासिल की, जब जिला मुख्यालय, बोंगईगांव शहर से लगभग 18 किलोमीटर दूर देवगांव में स्थानीय लोग उसकी पिटाई कर रहे थे। पुलिस ने कहा ”आदतन नशेड़ी मजन ने शनिवार को कमलेश्वर नाथ के घर के अंदर घंटे तक हंगामा किया और वहीं सो गया। एक महिला ने उसे फर्श पर पड़ा पाया और पहचान न पाने पर उसे अंदर बंद कर दिया और स्थानीय लोगों को बुलाया। वे आए और उसकी पिटाई शुरू कर दी, “पुलिस ने कहा।”मजन को नज़दीकी, बोइतमारी पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां पाया गया कि वह एक चोर नहीं था, बल्कि एक नशेड़ी था जिसने दरवाज़ा ढूंढा और नशे में सो गया”
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…