तारिक़ आज़मी
वाराणसी। चाचा फ़ौज में तो भतीजा दबंगई के मौज में। आपको सुनकर भी ये अटपटा लग रहा होगा कि किसी फौजी का भतीजा गुंडागर्दी के राह पर अग्रसर है और खुद की दबंगई साबित करने के लिए किसी को भी अकारण ही पीट देता है। मामला वाराणसी जनपद के लोहता थाना क्षेत्र के धमरिया ग्राम का है जहा एक बत्तमीज़ सब्जी वाले के पक्ष में खड़े होकर फौजी के भतीजे ने अपने अन्य साथियों के साथ एक युवक की हाकियो से ज़बरदस्त पिटाई कर डाली।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचार के अनुसार क्षेत्र में एक स्थानीय सब्जी विक्रेता है जो दबंग और मनबढ़ युवक आर्यन का करीबी है। आज सब्जी विक्रेता से पीड़ित युवक अमजद की माँ सब्जी का मोल भाव कर रही थी। इस दरमियान आलू की कीमत को लेकर पीड़ित की माँ ने सब्जी वाले से आलू महंगा होने की बात कही। आरोप है कि इस पर सब्जी विक्रेता ने उनका हाथ पकड़ कर ढकेल कर कहा कि जाओ कही और से ले लो। सूत्रों की माने तो सब्जी विक्रेता के धकेलने से अमजद की माँ गिर पड़ी, जिसका विरोध अमजद के द्वारा किया गया।
इतने में दुसरे के झगडे में तुरंत कूदते हुवे अपनी दबंगई दिखाने का मौका तलाशते आर्यन ने अपने कुछ साथियों सहित अमजद पर हाकी से हमला कर डाला। इस हमले में आर्यन ने ज़बरदस्त तरीके से अमजद की हाकियो से पिटाई कर डाली। वायरल होते सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिखाई दे रहा है कि आर्यन हाकी से युवक की पिटाई कर रहा है। फुटेज में उसके साथ कुछ और भी युवक दिखाई दे रहे है।
बहरहाल, चाचा फ़ौज में है तो उसका थोडा एडवांटेज तो आर्यन की दबंगई को मिलना ही चाहिये। मिल भी रहा है। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार तत्काल ही आर्यन के समर्थको के रूप में थाने पर उलटे पीड़ित परिवार के खिलाफ ही तहरीर पड़ गई। मौके से मिली जानकारी के अनुसार दबंग आरोपी आर्यन सीना चौड़ा करके टहल रहा है और पीड़ित उलटे भीगी बिल्ली की स्थिति की है। अब देखना होगा कि लोहता पुलिस क्या आर्यन की दबंगई खत्म कर पाती है अथवा उसको और भी संरक्षण मिलेगा। क्षेत्रीय नागरिको ने नाम न ज़ाहिर करने के शर्त पर बताया कि आर्यन क्षेत्र में दबंगई पहले भी दिखा चूका है। गरीब और कमजोरो के साथ अक्सर मारपीट करता रहता है। परिवार की पकड़ इतनी मजबूत है कि पुलिस उसकी ही सुनती है।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…