Categories: UP

सडको पर दौड़ते यमराज ने बुझा दिया एक घर का चिराग, ट्रक की टक्कर से हुई युवक की मौत

फुल मुहम्मद “लड्डू”

वाराणसी/चन्दौली। वो अपने पिता के बुढापे का सहारा था। बुज़ुर्गी के राह पर चल चुके उसके पिता के कारोबार में हाथ बटा रहा था। अपनी माँ के आँखों का नूर था वो। मोहल्ले के सभी नवजवानों का यार था। हर कोई क्षेत्र में उसकी तारीफ के समा ही बांधता मिलता है। आज दोपहर घर से खाना खाकर कुछ काम से बाइक द्वारा पड़ाव की तरफ जा रहा था कि अचानक सडको पर चक्कों के सहारे दौड़ते यमराज ने उसको ऐसा धक्का मारा कि उसकी सांसे ही थम गई। घटना स्थल से ही मलिकुल मौत अपने साथ उसको लेकर चले गए।

एक आह भरी होगी उसने, मगर शायद किसी ने सुनी नहीं होगी। ये भी कोई रुखसती का वक्त था। महज़ 22 साल ही तो उम्र थी इसरार की। खुद के पैरो पर खड़ा हो रहा था। दुनिया देखना चाहता था। अपने बाप के बुढापे का सहारा था। माँ उसको देख कर ही फुले नहीं समाती थी। आज सभी के सब अरमान धरे रह गए और वक्त से पहले ही इसरार इस दुनिया से रुखसत हो गया। रुखसती भी ऐसी कि न अलविदा कह सका और न ही किसी से गले मिल सका। घर से दुनिया ही देखने होगी शायद तभी निकला था और रास्ते में ही उसकी सांसो को रफ़्तार के सौदागर ने थाम दिया।

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के कोयला बाज़ार  निवासी मन्नू के बेटे इसरार (22) वर्ष की आज सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। घटना पड़ाव रेलवे पुल के पास की है। मृतक इसरार बाइक द्वारा पड़ाव होते हुवे रामनगर के तरफ जा रहा था कि रेलवे पुल के पास पीछे से आती ट्रक के धक्के से गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार गिरने के बाद युवक के सर पर ट्रक का एक चक्का चढ़ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़ कर भाग गया। सुचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने ट्रक को खलासी सहित कब्ज़े में ले लिया है। वही लाश का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर घटना से सम्बंधित ऍफ़आईआर दर्ज कर जाँच में जुट गई है। ड्राईवर की खोज जारी भी है।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

10 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

11 hours ago