Categories: UP

समूह की महिलाओं के हंगामे के बाद निरस्त हुआ कोटे की दूकान हेतु आयोजित चुनाव, अगली चुनाव तारीख की जल्द होगी घोषणा

रणजीत सिंह

बिल्थरा रोड (बलिया) थाना उभांव क्षेत्र के नगरा ब्लाक के ग्राम पंचायत करनी में राजकीय सस्ते गल्ले की दुकान का नये प्रस्ताव के लिए समुह की महिलाओं में से अनुसुचित जाति के समुह महिलाओं में से चुनाव कराने के लिये चुनाव अधिकारी प्रमोद कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी ग्राम प्रधान राजेन्द्र चौरसिया की अध्यक्षता में आज चुनाव प्रारम्भ ही हुआ था कि तब तक कुछ गांव के समुह की महिलाओं ने अपनी कागजात अपूर्ण होने के कारण आज की कोटे की दुकान का चुनाव प्रक्रिया बढ़ाने के लिए समय माँगा। अधिकारियो ने जब इसपर असहमति दिखाई तो समूह की महिलाओं ने शोर शराबा शुरू कर दिया।

इस दौरान हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस स्थिति की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई उमाशंकर यादव ने अपने हमराहियो के द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश किया। परन्तु हंगामा कम न होने के वजह से गाव के चौकीदार माया शंकर पासवान ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह को दिया। सुचना मिलने के बाद अपने हमराहियों तथा महिला सिपाहियों के साथ प्रभारी निरीक्षक थाना उभाव योगेन्द्र बहादुर सिंह मौके पर आते है। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से शांति पूर्वक चुनाव संपन्न करवाने का आह्वाहन किया।

इस दरमियान हंगामा कर रही महिलाओं की मांग थी कि कोरम हेतु आवश्यक दस्तावेज़ इकठ्ठा करने और निष्पक्ष चुनाव हेतु उनको समय चाहिए। अंततः ग्राम प्रधान ने इस मामले में पहल कर चुनाव हेतु आये अधिकारियो से निवेदन कर चुनाव प्रक्रिया निरस्त करने को कहा।

ग्राम प्रधान की मांग और स्थिति को देखते हुवे चुनाव हेतु आये खंड विकास अधिकारी उमेश चन्द्र वर्मा ने इस माग को मानते हुवे आज के कोरम को निरस्त करते हुवे चुनाव की अगले तारिख हेतु घोषणा करने की बात कही और चुनाव की प्रक्रिया को आज के लिए निरस्त कर अगली तारिख बाद में देने को कहकर हंगामा कर रही महिलाओं को शांत करवाया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही अगली तारिख की घोषणा कर दिया जायेगा और चुनाव निष्पक्ष और पुर्णतः पारदर्शिता के साथ होगा। किसी तरीके की कोई शिकायत का अवसर नही दिया जायेगा।

pnn24.in

Recent Posts

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

44 mins ago

मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार ने टेलीकाम कंपनियों को 5 साल का कॉल डाटा सुरक्षित रखने का दिया निर्देश

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…

1 hour ago

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

2 hours ago