Categories: SpecialUP

बलिया – आपूर्ति अधिकारी की कुर्सी पर बैठते है कोटेदार, खुद अधिकारी बन कर रहे फरियादियो की सुनवाई

अरविन्द यादव

(बलिया)। बलिया जनपद का आपूर्ति कार्यालय एक सरकारी कार्यालय नही बल्कि एक मज़ाक का केंद्र बनकर रह गया है। जहा अधिकारियो की कुर्सी पर कोई भी कभी आकर बैठ जाता है और खुद को अधिकारी समझते हुवे रखी गई फाइलो का अवलोकन भी करता है। आने वाले शिकायतकर्ताओ के खुद ही शिकायत सुनता है। इस दरमियान कार्यालय के अन्य कर्मचारी शायद उसकी चाय पान के अहसान का क़र्ज़ उतारते है और मूकदर्शक ही बने रहते है।

ऐसा ही एक वाक्या बुद्धवार को नज़र आया जब बेल्थरा रोड तहसील के खाद्यान्न आपूर्ति कार्यालय में आपूर्ति अधिकारी की कुर्सी पर एक कोटेदार बैठ कर लोगों की समस्याओं की  सुनवाई करने लगा। इस दौरान वह कैमरे की जद में आ गया। उसकी हरकते कैमरों की निगाहों में रही। कुछ समय बाद ऑफिस का एक बाबू भी बगल की कुर्सी पर आकर बैठ जाता है। परन्तु उक्त कोटेदार की इस हरकत पर कोई रोकना टोकना तो छोड़े साहब, कुछ बोला ही नहीं। मजेदार बात यह रही कि बाबू के बगल में बैठकर उसने कई फाइल की जांच किया। एक दो शिकायतकर्ताओ की शिकायत भी सुनी। कुछ प्रार्थना पत्रों का अवलोकन भी इस तरीके से किया जैसे बलिया जनपद का जिलाधिकारी वही हो।

इस दरमियान कार्यालय के अन्य कर्मचारी और बगल में बैठे बाबु अपनी बत्तीसी दिखाते हुवे दन्त मंजन का प्रचार करते दिखाई दिए। शायद हो सकता है कि कोटेदार द्वारा उनके पेट में पंहुचा चाय नाश्ता उनकी वफादारी निभ्वा रहा हो। आखिर इतना तो भरम रखना ही पड़ता होगा। जनता का क्या है ? आज आई है कल नही आएगी। मगर कोटेदार का चाय नाश्ता तो रोज़ ही आता है। उसमें नमक भी तो होता है। उसका फर्ज निभाना भी तो पड़ता है।

बहरहाल, हमने किसका नमक खा रखा है जो हम उसका फ़र्ज़ निभाये। हम तो कलम की रोटी खाते है तो कलम का फ़र्ज़ निभा रहे है। हमने इस सम्बन्ध में जब डीएसओ से फोन पर बात किया। उनको वास्तविक स्थिति से अवगत करवाते हुवे इस सम्बन्ध में प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा  कि अगर इसका कोई साक्ष्य मिलेगा तो उचित कार्रवाई की जाएगी। अब साहब साक्ष्य तो हम आकर देने वाले नही है। आप खबर में लगी फोटो देख ले और खुद उसको डाउनलोड कर डाले। आपको नज़र भी आ जायेगा और आपका साक्ष्य भी इकठ्ठा हो जायेगा। वैसे साहब इस युवक के हाथ में जो पत्रावली है वह सरकारी दस्तावेज़ कहा जाता है। उसका अवलोकन करने का अधिकारी इसको किसने दे डाला है ? छोड़े कुर्सी को, वो आज आपकी है, कल किसी और की होगी।

वैसे लोगों की माने तों इस कार्यालय में अक्सर अधिकारी की कुर्सी पर दूसरे लोग ही बैठकर लोगों की समस्या सुनते नजर आते हैं। इस सम्बन्ध में एडवोकेट देवेंद्र गुप्ता ने भी अक्सर कार्यालय बंद रहने की बात कहते हुए आरोप लगाया कि कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा ना होने के चलते अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और इसका फायदा उठा रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

3 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

4 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

4 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

5 hours ago