Categories: UP

बेबस मां की गुहार, साहब मेरा बेटे ने आत्महत्या नही किया है, उसकी मौत की जाँच करवाये साहब

फारूख हुसैन

लखीमपुर खीरी. साहब मेरे बेटे की हत्या हुई है उसके सुसाइड नोट में साफ लिखा है कि ‘कानपुर का कोई युवक ने उसे फोन पर लगातार धमकी दे रहा है, उसी की वजह से उसकी दोस्त ने भी आत्महत्या की थी’ लेकिन खीरी पुलिस मेरी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर रही है। यह गुहार है  एक बेबस मां की जिसके पुत्र  रजनीश का शव उसके ही घर में ही 19 सितंबर को फांसी के फंदे पर झूलता मिला था।

रजनीश ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें उसने लिखा था कि कानपुर निवासी एक युवक उसे फोन पर लगातार धमकी दे रहा था और लगभग 6 माह पूर्व कानपुर में आत्महत्या करने वाली उसकी पुरानी स्टूडेंट  इशिता मिश्रा ने भी उसी की प्रताड़ना से त्रस्त होकर आत्महत्या की थी।

आपको बता दें कि मृतक रजनीश एक उभरता हुआ डांसर था, जो डांस इंडिया डांस  से लेकर कई रियलिटी शो का  हिस्सा बनकर जिले का नाम रोशन कर चुका है। परिजनों ने इस मामले में सुसाइड नोट के आधार पर प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। परंतु पुलिस ने अभी तक कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस इसे सिंपल आत्महत्या मानकर मामले को दफन कर देना चाहती है। पुलिस कार्यशैली से आहत होता मृतक की मां ने आज एसपी खीरी से मिलकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ-साथ घटना के आरोपी से गहन पूछताछ किए जाने की मांग की।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago