आदिल अहमद
कानपुर. हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौमलिकपुर में मामूली विवाद में युवक ने परचून दुकानदार पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा देने का गंभीर आरोप लगा है। गंभीर रूप से झुलसे दुकानदार ने आज शुक्रवार देर शाम जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में पहले जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की थी। अब मामले को हत्या की धाराओं में तरमीम करने की बात कही है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नौमलिकपुर निवासी शैलेंद्र सिंह (40) पुत्र महाराज सिंह की गांव में ही परचून की दुकान है। शैलेंद्र के पुत्र वीरेंद्र ने बताया कि गांव निवासी युवराज पुत्र महेश से शुक्रवार शाम छह बजे किसी बात को लेकर उसके पिता का विवाद हो गया था। गुस्साए महेश ने शैलेंद्र पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी। ये देखकर मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाई और गंभीर रूप से झुलसे शैलेंद्र को अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में शैलेंद्र की देर शाम मौत हो गई।
वही क्षेत्राधिकारी विशाल यादव का इस घटना के सम्बन्ध में बयान एकदम आरोपों से भिन्न हिया. उनका कहना है कि आरोपी युवराज के यहां शैलेंद्र ट्रैक्टर किराये पर मांगने गया था। इसी को लेकर मारपीट हो गई। नाराजगी में शैलेंद्र ने खुद अपने घर पहुंचकर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली थी। पहले जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अब मृतक के पुत्र की तहरीर पर युवराज को हिरासत में लिया गया है। मामले को हत्या की धाराओं में बदला जाएगा।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…