Categories: Crime

लखीमपुर (खीरी) – पुर्व विधायक की पीट पीट कर हत्या, जद्दोजहद के बाद दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा, हटाये गये गंभीर आरोपों से घिरे सीओ पलिया

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी. अमूमन शांत रहने वाला यूपी का जिला लखीमपुर खीरी आज कल अशांत हो गया है। आये दिन जिले में हत्या लूट बलात्कार जैसे जघन्य अपराध सामने आने लगे है। जिसे लेकर लखीमपुर खीरी जनपद सुर्खियों में नज़र आ रहा है। यहाँ आम नागरिको की क्या कहा जाए पुर्व विधायक तक सुरक्षित नही है। संपत्ति के एक विवाद में विवादित संपत्ति पर कब्ज़ा करने पहुचे दबंगों की पिटाई से पुर्व विधायक की मौत हो गई।

परिजनों के आरोपों को आधार माने तो विवादित जमीन पर कब्जा करने आये कुछ दबंगो ने पुर्व विधायक की जमकर पिटाई कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और परिजनों के द्वारा पुर्व विधायक को आनन फानन में पलिया सीएचसी ले जाया गया, जंहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना लखीमपुर खीरी जिले के संपूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम तुरकौलिया पड़वा की है। बताया जा रहा है काफी समय से अदालत में विचाराधीन चल रहे वाद में विवादित जमीन पर आज कुछ दबंगों के द्वारा कब्ज़ा किया जा रहा था।

इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना ने मौके पर पहुंचकर आपत्ति जताई, लेकिन दबंगों ने उनकी बात ना मान कर उन पर ही चढ़ाई कर दिया। दबंगों द्वारा उनकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दिया गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण आनन-फानन में मुन्ना को लेकर अस्पताल पहुचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की माने तो मौके पर उन लोगो ने मौजूद भूमाफिया और दबंगों को पकड़ लिया था, जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। वही मौके पर भारी फ़ोर्स के साथ सीओ कुलदीप कुकरेती पहुचे।

परिजनों और ग्रामीणों के आरोपो को आधार माने तो कुलदीप कुकरेती ने आरोपियों को पकड़ने के बजाय, उलटे परिजनों पर लाठियां चलवा कर पकडे गए भूमाफियाओ और दबंगों को वहा से भगा दिया। इससे परिजन तथा ग्रामीण और भी आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस साथ नोकझोक भी किया। वहीं परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि सीओ कुलदीप के द्वारा उनको मारा पीटा भी गया। वही पुलिस अपनी शान बचाने के लिए पुर्व विधायक के मौत की वजह हार्ट अटैक बता रही है। जब पुलिस से मुन्ना मिश्रा के शरीर पर लगी चोटों के सम्बन्ध में सवाल किया गया तो कहा गया कि वह चोट गिरने से लगी है।

हटाये गये सीओ पलिया

तीन बार के विधायक रह चुके मुन्ना मिश्रा के हत्या प्रकरण और मौके पर हुई घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामिणों ने जमकर मामले में विरोध दर्ज करवाया। मामला तूल पकड़ता चला गया और इस मामले में राजनितिक पार्टियों के द्वारा भी जमकर आवाज उठाई गयी। जिसके बाद आनन फानन में आईजी लक्ष्मी सिंह के आदेश पर मृतक विधायक के परिजनों से मिलने के लिये जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। अधिकारियो ने परिजनों से बातचीत किया और पूरे मामले की जानकारी ली।

इसके बाद पलिया सीओ कुलदीप कुकरेती की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए सीओ मुर्दाबाद की नारेबाजी भी की गई, और सीओ के ऊपर कारवाई की मांग आक्रोशित ग्रामीण करने लगे। जिलाधिकारी और एसपी ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और विधायक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा। वहीं इस मामले में आईजी लक्ष्मी सिंह लखीमपुर पहुंची और उसके बाद उन्होने संपूर्णानगर थाना पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली। मामले की जानकारी होने पर उन्होंने तत्काल ही सीओ को हटाकर मुख्यालय अटैच कर दिया और मामले की जांच को अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी दिया है।

हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज

परिजनों के द्वारा हत्या की तहरीर संपूर्णानगर थाने में दी गई थी, जिसके बाद उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की दबंगों के द्वारा पीट-पीटकर उनकी हत्या की बात सामने आई। इसके बाद आज लक्ष्मी सिंह के आदेश पर तत्काल ही संपूर्णा नगर थाने में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमें आरोपी राधेश्याम, किशन गुप्ता, रिंकल गुप्ता, अनुराग गुप्ता, समीर गुप्ता के खिलाफ  हत्या और बलवा करने हेतु आईपीसी की धारा 147, 148,149, 302 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

इसमें तत्काल प्रभाव से दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है। बताते चले कि पुर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना दो बार निर्दलीय और एक बार समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

16 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

17 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

17 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

17 hours ago