फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी= देश में प्याज के दामों पर आई तेजी के बाद सरकार ने भारत से नेपाल प्याज के निर्यात पर एकाएक प्रतिबंध लगा दिया था। निर्यात पर रोक लगाने के बाद जहां आढ़तियों के यहां रखा प्याज सड़ने की कगार पर पहुंच गया है। वहीं पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल में प्याज के दाम 100 रुपए तक जा पहुंचा हैं। अचानक आसमान छू रहे प्याज के दामों को लेकर नेपाल में हाहाकार की स्थिति मच गई है।
भारत से नेपाल के लिए अचानक प्याज के निर्यात पर लगाये गये प्रतिबंध के बाद पलिया मंडी समिति के आढ़ती परेशान हैं। नेपाल बॉर्डर से सटी पलिया मंडी समिति से रोजाना कई गाड़ियां प्याज लेकर गौरीफंटा बॉर्डर होते हुए नेपाल जाती थी जो प्रतिबंध के बाद बॉर्डर से वापस कर दी गई। आढ़तियों का कहना था कि अगर सरकार को प्रतिबंध लगाना था तो उन्हें एक सप्ताह पहले ही सूचना दे देनी चाहिए थी जिससे उन लोगों का इतना बड़ा नुकसान ना होता। गोदामों में भरा आढ़तियों का प्याज जहां सड़ने की कगार पर पहुंच रहा है।
वहीं मित्र राष्ट्र नेपाल में पाबंदी के बाद प्याज की कमी पड़ने से उसके रेट 90 से 100 रूपए (नेपाली) तक पहुंच गए हैं। बता दें कि प्याज के बढ़ते दाम को देखते हुए भारत सरकार ने नेपाल में प्याज निर्यात पर प्रतिबंध का आदेश आने के बाद गौरीफंटा सीमा पर प्याज लदे ट्रकों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है। जो प्याज लदे ट्रक सीमा पर पहुंच गए थे, उन्हें कस्टम विभाग व एसएसबी द्वारा वापस लौटाया जा रहा है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…