फुल मुहम्मद “लड्डू”
वाराणसी। बढती बेरोज़गारी और सरकारी उद्यमों के निजीकरण के खिलाफ सरकार को घेरती सपा ने आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रात ठीक 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक, मोमबत्ती और टार्च जला कर अपना विरोध प्रदर्शन पुरे प्रदेश में ही कमोबेस किया। इस दरमियान सपा जन अपने छतो से लेकर गली मुहल्लों और चौराहों तक में कार्यक्रम के तहत मोमबत्तियां, टार्च, दीपक जला कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया।
21 दिन माँगा था कोरोना को से जंग जीतने के लिए, कोरोना तो खत्म नही हुआ बेरोज़गारी बढ़ गई – मो0 अजफर “गुड्डू मास्टर”
इस दौरान मीडिया से बात करते हुवे गुड्डू मास्टर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने केवल 21 दिनों का समय माँगा था कि कोरोना से जंग हम जीत जायेगे और ताली थाली बजवाया था। 21 दिन क्या ऐसे कई 21 दिन मोदी जी ने ले लिए मगर कोरोना दूर होना छोड़े कोरोना ने अपना देश में कहर बरपा कर रखा है। इस लॉकडाउन की केवल एक उपलब्धी रही कि अमीर और भी अमीर हो गए और गरीब बेरोजगार हो गया। करोडो रोज़गार हर वर्ष देने का वायदा करने वाले प्रधानमंत्री करोडो रोज़गार तो नही दे सके है मगर करोडो बेरोजगार हो गए है।
इसी कड़ी में युवा सपा नेता अयान अहमद ने कहा कि प्रदेश में अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अपराधी बेख़ौफ़ है जबकि आम जनता खौफजदा है। रोज़ रोज़ हत्या, लूट और बलात्कार के समाचार मन को झकझोर देते है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराध अपने चरम पर है। जनता त्राहि त्राहि कर रही है। मगर कोई उसकी सुनने वाला नहीं है। लोकतान्त्रिक तरीके से विरोध करने पर सरकार निराकुश्ता की हदे पार करके विपक्ष पर लाठिया बरसाती है। लोकतंत्र ही खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। मगर शायद सरकार को पता नही है कि हम सपाई लाठियो और कैदखानो से नहीं डरते है। हम गलत के खिलाफ आवाज़ उठाते रहे है और उठाते रहेगे।
इसी क्रम में आज रात 9 बजे कांग्रेस पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने सोशल डिस्टेंस का और डिजास्टर मैनेजमेंट का पालन करते हुवे अपने आवास पर अँधेरा करके मोमबत्ती जला कर विरोध दर्ज करवाया गया। इस मौके पर उन्होंने अपने बयान में कहा कि देश में बढती बेरोज़गारी, ज़ुल्म-ओ-सितम के दौर, गरीबी, गिरती जीडीपी, बिकते सरकारी उपक्रमों के बीच सरकार के कदमो में बैठे कुछ पत्रकार सुशांत सिंह को ही इन्साफ दिलवाने में लगे हुवे है। ऐसा लगता है कि सुशांत सिंह के मौत का खुलासा सीबीआई से पहले ये पत्रकार अपने न्यूज़ रूम में कर डालेगे। ये सब सिर्फ जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने के लिए सरकार के द्वारा किया जा रहा है। मगर जनता अब इनके झूठ को पकड़ चुकी है। इसका नतीजा अगले चुनाव में समझ आएगा।
वही, रात्रि 9 बजे मोमबत्ती जलाकर प्रभात वर्मा के नेतृत्व में गिरजाघर स्थित उद्यम सिंह जी की प्रतिमा पर विरोध कर रहे थे, जहा पुलिस द्वारा विरोध करने व वहा से हटाने देने के बाद दूसरी जगह पर बेरोजगारी के खिलाफ सरकार का विरोध किया गया व सरकार से युवाओं के लिए नौकरी देने के लिए मांग किया गया। इस अवसर पर प्रभात कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार केवल अमीरों की हो गई है। गरीब भूखा है उसको देने के लिए सरकार के पास कुछ नही है जबकि अरबो रुपया का टैक्स अमीरों का माफ़ किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभात वर्मा, डा अजित यादव, सुनील यादव, विवेक यादव, विजय यादव, सुमित गुप्ता, अमित गुप्ता, विकास, विनय, संतोष, उदय नारायण सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
देश के युवाओं को रोज़गार चाहिये, उनके मन की बात सुने – शैलेन्द्र सिंह
बातो से पेट नही भर जाता, रोज़गार चाहिये – नुरुज्ज़मा “विक्की”
युवा कांग्रेस नेता नुरुज्ज़मा विक्की ने आज अपने आवास पर रात ठीक 9 बजे सभी लाइट बुझा कर दीपक जला कर इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…