रवि पाल
मथुरा. मथुरा में एसटीऍफ़ से हुई मुठभेड़ के बाद आतंक का दूसरा नाम बना रामू बावरिया घायल हो गया और पुलिस के हाथे चढ़ गया. गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार मथुरा जिले में मंगलवार रात एसटीएफ को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब यहां के नौझील थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का इनामी बदमाश और एक्सेल गैंग के मास्टरमाइंड रामू बावरिया को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात को बदमाशों के बारे में जानकारी मिली थी। जिसके बाद यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट और नौझील थाना पुलिस की टीम ने घेराबंदी की। इसके बाद टीम की बावरिया गैंग से मुठभेड़ हो गई, जिसमें 50,000 रुपए के इनामिया वांछित अभियुक्त रामू पुत्र रामपाल निवासी बल्लभगढ़, फरीदाबाद गोली लगने से घायल हो गया।
रामू और उसके गैंग ने उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पैरीफेरल और केएमपी रोड पर कई घटनाओं को अंजाम दिया था। रामू कुख्यात बबलू बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है। बबलू एसटीफ की टीम से अलीगढ़ में मुठभेड़ में घायल हुआ था और उपचार के दौरान बबलू की मृत्यु हो गई थी। रामू हाइवे पर लूटपाट और महिलाओं से दुष्कर्म के कई मामले में वांछित था।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…