Categories: Special

रतनपुरा (मऊ) – एक सड़क जहा गड्ढो के बीच तलाशनी होती है सडक, गड्ढा मुक्त नही गड्ढा युक्त है यह मार्ग

बापू नंदन मिश्रा

रतनपुरा (मऊ)। प्रदेश सरकार जितना प्रचार नही करती उससे अधिक प्रचार स्थानीय नेताओं का रहता है। सोशल मीडिया पर न जाने कहा  कहा से तस्वीरे उठा कर जनपद को हाईटेक हो जाने का दावा भी अक्सर देखा जाता है। मगर जब इनको धरातल की असली तस्वीर दिखा दो तो फेक न्यूज़ कहकर मामले को हंसी में उड़ाने लगते है। सरकार गड्ढा मुक्त सड़क का दावा करती चली आ रही है। वही जनपद में एक दो नही कुल 13 किलोमीटर लम्बी एक सड़क गड्ढा मुक्त को उल्टा समझ बैठी है और गड्ढा युक्त सड़क हो चुकी है।

अमूमन सडको पर आपको गड्ढे दिखाई देते होंगे। कुछ रास्तो पर गड्ढे तलाशने होते है। मगर आज आपको मऊ जनपद के एक ऐसी सड़क से परिचित करवा रहे है जो गड्ढा मुक्त होने का भले दावा करती हो। मगर सडको के बीच आपको यहाँ गड्ढे नही दिखाई देंगे। बल्कि गड्ढो के बीच कही कही सड़के दिखाई दे जायेगी। या फिर कुछ इस तरीके से कहा जा सकता है कि गड्ढो के बीच सड़के है। न कि सडको पर गड्ढे।

हम बात कर रहे है विकासखंड रतनपुरा मुख्यालय से जनपद बलिया के भीमपुरा नं -1 को जाने वाली लगभग 13 किलोमीटर लंबी सड़क की। कई जगह टूट कर गड्ढे के रुप में यह सड़क तब्दील हो गई है। जिसमें बरसात का पानी जमा हो जाता है, जिससे अक्सर दुर्घटनाओ का सबब बनते रहते है ये गड्ढे।

इस रास्ते पर स्थित बिलौंझा चट्टी, भीमहर, सेमराजपुर आदि बाजारों में सड़क टूट कर गड्ढे में परिवर्तित हो चुकी है और यह गड्ढे भी इतने बड़े की  बारिश एक दिन हो जाय तो उनमें जमा पानी तो हफ्तों नहीं सूखने वाला है। ऐसे में इन गड्ढों में ईट के टुकड़े डालकर इसे ठीक करने का प्रयास जरूर किया गया है। किंतु यह टुकड़े बेतरतीब ढंग से उखड़ चुके हैं जो खासतौर से बाइक और साइकिल सवारों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। ऐसे में जबकि प्रदेश सरकार लगातार सड़कों को ठीक करने के निर्देश जारी कर रही है। इन सड़कों पर संबंधित अधिकारियों का ध्यान ना देना सरकार को मुंह चिढ़ाने जैसा है।

आम नागरिकों का कहना है कि स्थिति यही बनी रही तो किसी दिन भीषण दुर्घटना होगी और तब प्रशासन की नींद खुलेगी। ग्रामिणों का आक्रोश कब आंदोलन में बदल जाए यह कहना मुश्किल है। संबंधित विभाग के जिम्मेदार शायद उसी क्षण की प्रतिक्षा में हैं।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

10 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

11 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

11 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

11 hours ago