Categories: UP

डीएम सहित कई अधिकारियो के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगा प्रतापगढ़ के एसडीएम बैठे परिवार सहित धरने पर, शासन ने किया अनुशासन हीनता के आरोप में निलंबित

निलोफर बानो

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में एक अजीब तरीके की घटना सामने आई है जब जिलाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारियो के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुवे प्रतापगढ़ के अतिरिक्त एसडीएम आज अपने परिवार सहित धरने पर बैठ गए। इस दरमियान डीएम सहित कई अधिकारियो ने उनको समझाने की कोशिश किया मगर वह अपने बातो से पीछे नही हटे और धरने पर बैठे रहे। इस समाचार के आने के बाद प्रतापगढ़ से लेकर लखनऊ तक हडकंप की स्थिति हो गई। शाम गए आये आदेश के अनुसार प्रतापगढ़ के उप जिलाधिकारी विनीत कुमार उपाध्याय को शासन ने निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ यह कार्रवाई अनुशासनहीनता के आरोप में की गई है।

एसडीएम विनीत उपाध्याय द्वारा जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में धरना देने की जानकारी के बाद डीएम आवास गेट पर भीड़ जुटने लगी। प्रतापगढ़ में डीएम डॉ। रुपेश कुमार आवास पर धरने पर विनीत उपाध्याय के बैठने के बाद उनको मनाने के लिए प्रतापगढ़ का जिला प्रशासन काफी देर तक लगा रहा।

डीएम डॉ। रूपेश कुमार के साथ एडीएम फाइनेंस तथा अन्य अधिकारी काफी देर तक उनकी नाराजगी का कारण जानने में लगे रहे। करीब चार घंटे के बाद एसडीएम विनीत उपाध्याय ने धरना समाप्त किया। वह डीएम और एडीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर धरने पर बैठे थे। प्रतापगढ़ के लालगंज में पट्टा आवंटन मामले में भ्रष्टाचार के मामले से खफा विनीत उपाध्याय को डीएम की तरफ से पूरे प्रकरण की जांच कराने का आश्वासन मिला। इसके बाद वह पत्नी के साथ धरना से उठ गए।

वही, एसडीएम विनीत उपाध्याय के धरने पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सत्रोहन वैश्य ने बताया कि जब विनीत उपाध्याय एसडीएम लालगंज के रूप में कार्यरत थे। उस समय उनका अधिवक्ताओं के साथ विवाद हुआ था। जिसकी जांच प्रशासन ने सत्रोहन वैश्य को करने के लिए कहा था। उन्होंने जांच कर रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी थी। प्रशासन ने एसडीएम को जवाब देने को दो-तीन दिन पहले नोटिस दिया था। जिसके बारे में उन्हें अवगत कराया गया था।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

2 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

3 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

3 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

4 hours ago