Categories: Special

हाथरस कांड –पीडिता के घर के पास हुई आरोपियों के समर्थन हेतु एक बड़ी बैठक, भाजपा नेता के घर आयोजित हुई बैठक में शामिल हुआ एक आरोपी का परिवार

तारिक़ आज़मी

नई दिल्ली: हाथरस के डीएम साहब मीडिया को परिजनों से मिलने की अनुमति नही दे रहे थे। आखिर जब मामला नेशनल लेवल पर जाकर हडकंप की स्थिति हुई तो जाकर डीएम साहब ने मीडिया को अनुमति दिया। उसके बाद भी कोरोना का एक कारण बता कर विपक्ष के दलों को भी अनुमति नही दे रहे थे। आखिर काफी जद्दोजेहद के बाद उन्होंने अनुमति दिया तो केवल 5 लोगो की दिया। शायद डीएम साहब को लगता होगा कि कोरोना बाहर से आये लोगो से फ़ैल जायेगा।

मगर उसी गाव में नियमो को ताख पर रखकर जब एक भाजपा नेता के घर पर तथाकथित उच्च जाति के लोगो द्वारा बैठक किया जाता है और तो और बैठक में एक आरोपी का परिवार भी शामिल होता है। तो सभी नियम कानून डीएम साहब ने ताख पर रख दिए होंगे। बैठक करने वाले तो दावे के साथ कह रहे है कि इस बैठक की जानकारी हमने प्रशासन को दिया है। मगर प्रशासन तो केवल मीडिया को रोकने और विपक्ष पर लाठियां चलाने, रात को ही नियमो को ताख पर रख कर कथित रूप से पेट्रोल का सहारा लेकर पीडिता का अंतिम संस्कार करने में व्यस्त है। शायद प्रशासन और डीएम साहब को इसकी चिंता सता रही होगी कि उनके हरकतों पर पर्दा न उठा जाए।

हुआ कुछ इस प्रकार है कि हाथरस के जिस गांव में 20 साल की दलित युवती के साथ गैंगरेप और हत्या की वारदात हुई है, एनडीटीवी ने भी इस सम्बन्ध में खबर प्रकाशित किया है. जिसमे कहा गया है कि पीड़ित परिवार के घर के पास आज रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। तथाकथित ऊंची जातियों के लोगों ने हाथरस कांड में गिरफ्तार आरोपियों के समर्थन में आज एक बैठक किया। इस दौरान, एक आरोपी का परिवार भी सभा में शामिल हुआ। हाथरस में दलित युवती के गैंगरेप और हत्या को लेकर पूरे देश में रोष है। इस मामले में जो भी दोषी हों, उन्हें सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग उठ रही है। वही ये बैठक स्थानीय भाजपा नेता के खुद के आवास पर हुई।

बीजेपी नेता राजवीर सिंह पहलवान के घर में यह बैठक में जमकर आरोपियों के समर्थन में बाते हुई। भाजपा नेता राजवीर सिंह पहलवान ने कहा कि वह इस बैठक में “पूरी क्षमता” के साथ शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता के घर चल रही बैठक खत्म हो गई है। बीजेपी नेता का कहना है कि ये स्वागत समारोह था। सीबीआई जांच की स्वागत करने के लिए यहां लोग आए हैं। किसी को बुलाया नहीं गया था। आरोपी लवकुश की मां भी यहां आई थीं। सुबह CDO ने समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उसके बावजूद मीटिंग की गई। बैठक के आयोजकों में से एक ने कहा, “हमने बैठक के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया है। महिला (पीड़िता) के परिवार के खिलाफ भी प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जानी चाहिए। आरोपियों को निशाना बनाया गया है।”

ऐसा नही है कि ये बैठक पहली रही हो। कल एक और ऐसी ही बैठक का वीडियो वायरल हो रहा था। इस वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा था कि बैठक तथाकथित उच्च जाति के लोगो की है। कथित रूप से इस बैठक का वायरल होता वीडियो देखने से पता चलता है कि बैठक का नेतृत्व कर रहा युवक जज्बे के साथ आरोपियों को निर्दोष बता रहा है। जमकर खुद की तथाकथित उची जाति के अफ़साने सुना रहा है। अब सवाल ये उठता है कि इस प्रकार की बैठकों के लिए प्रशासन की मौन सहमती क्या पीड़ित परिवार पर दबाव नही डालेगी ?

बता दें कि दलित युवती की इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में 29 सितंबर को मौत हो गई थी। स्थानीय पुलिस ने इस मामले को जिस तरह से संभाला उसे लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर आलोचना हो रही है। पुलिस ने आनन-फानन में रात 2 बजे युवती का अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान, पीड़िता का परिवार भी नहीं था। इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

8 mins ago

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

18 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

19 hours ago