आदिल अहमद
कासगंज. गर्भावस्था में महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती हैं। गर्भावस्था मे महिलाओ को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। कोरोना महामारी के संक्रमण में गर्भवती महिलाओ को अपना खास ख्याल रखने की ज़रूरत है। क्यूंकि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं में आम दिनों के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। अशोकनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ. मारुती ने बताया.
डॉ. मारुती ने बताया की जिस गर्भवती ने अभी जाँच नहीं कराई है बह जाँच कराकर दवा ले। गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं को अपनी सेहत के प्रति सजग रहना चाहिए। गर्भवस्था के दौरान जन्म योजना बहुत महत्वपूर्ण है जिसे आशा के साथ परिवार के सदस्य सहित मिलकर जन्म योजना को तैयार रखें। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को फर्स्ट रेफरल यूनिट की जानकारी भी अवश्य रखनी चाहिए । सीएचसी पर डॉक्टर या आशा से सम्पर्क करें। खुद को फिट रखने के लिए व्यायाम करें। खान- पान पर विशेष ध्यान दें। हरी सव्जी फल दूध का सेवन करें ज़्यादा से ज़्यादा पानी पिए।
डॉ. ऋचा प्रतिहार ने बताया कि गर्भवती महिलाओ को विटामिन व आयरन की गोलिया रोज़ाना लेनी चाहिए नींद भी भरपूर मात्रा मे लेनी चाहिए। बताया कि गर्भवती को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने के साथ- साथ जाँच भी ज़रूर करानी चाहिए गर्भवती महिला को गर्भ के तीसरे और चौथे माह मे अपना स्वास्थ्य की जाँच कराए और आठवें नवें माह में अस्पताल जाकर अपनी जाँच कराएं साथ ही कोविड टेस्ट कराना भी है।
उन्होने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. खांसी के दौरान अपने मुंह को ढक कर रखें. टिश्यू ना होने पर खांसी के समय अपने हाथ की बाजू से मुंह ढकें. बीमार लोगों से बिल्कुल भी न मिलें. भीड़ वाली जगहों पर ना जाएं.समय-समय पर हाथ धोते रहें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें. सावधानी रखें लेकिन घबराएं नहीं क्योंकि स्ट्रेस आपके बच्चे के लिए घातक हो सकता है डॉक्टर या आशा के सम्पर्क में बनी रहे।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…