Categories: NationalSpecial

हाथरस काण्ड के आरोपियों की कानूनी ज्ञान से भरी चिट्ठी हुई वायरल, अज्ञात मुलाकातों के बाद सामने आई चिट्ठी, बड़ा सवाल किसने दिया इतना कानूनी ज्ञान

तारिक खान

डेस्क. हाथरस प्रकरण में आरोपियों की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस चिट्ठी में खूब जमकर कानूनी ज्ञान को बघार गया है। बड़ा सवाल उठता है कि आखिर इन आरोपियों को इतने कानूनी ज्ञान किसने उपलब्ध करवाए। वही जेल प्रशासन ने इस चिट्ठी के लीक होने पर खुद का पल्ला झाड लिया है। बताते चले जेल नियमावली के तहत किसी भी बंदी को चिट्ठी लिखने का अधिकार है। मगर उसका सार्वजनिक इस प्रकार से होने कानून गलत है। चिट्टी में बघारे गए कानूनी ज्ञान को देखकर तरह तरह की चर्चाये भी व्याप्त है। ये चिट्टी उस समय सामने आई है जब आरोपियों से अज्ञात मुलाकातियो की तय्दात अचानक बद गई है।

बताते चले कि हाथरस कांड में जेल से जारी चिट्ठी ने कई अहम सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनके जवाब खोजना शायद जांच एजेंसियों का हिस्सा बने। अब बड़ा सवाल है कि चिट्ठी का ज्ञान आरोपियों के खुद के दिमाग की उपज है, या किसी अज्ञात ‘मुलाकाती’ ने कानूनी राय लेकर उन्हें यह ज्ञान दिया। चिट्ठी का मजमून कानूनी ज्ञान से ओतप्रोत है और चिट्ठी जेल से जारी होने के चंद घंटों बाद ही लीक हो गई और मीडिया/सोशल मीडिया तक पहुंच गई। फिर यह कैसी गोपनीयता है?

बड़ी शख्सियते पहुची मुलाक़ात को, पर मुलाक़ात नही हुई

वैसे तो कोरोना काल में जेल में बंदियों/कैदियों की मुलाकात बंद है। इसके बावजूद पिछले दिनों हाथरस के भाजपा सांसद, बरौली के भाजपा विधायक और हाथरस के ही हसायन के ब्लाक प्रमुख पति जेल गए थे। हालांकि, जेल से वापसी के बाद खुद उन्होंने हाथरस कांड के आरोपियों से मुलाकात न करना स्वीकारा था। कारागार अधिकारियों ने भी बताया कि सांसद तो किसी से नहीं मिले। विधायक व उनके साथ आए अन्य लोग किसी गंगा सिंह नाम के बंदी से मिले थे। इस तरह इन चारों की किसी से मुलाकात नहीं हुई। मगर, इस बात को बाहर के लोग मानने तो तैयार नहीं। तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं, इन मुलाकातों को लेकर। सांसद पर तो कई तरह के आरोप भी लगे हैं।

इन अज्ञात ‘मुलाकातों’ के बाद अचानक चिट्ठी का मामला सामने आ गया। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई कह रहा है कि यह चिट्ठी बाहर लिखी गई है और फिर अंदर आरोपियों तक पहुंचाई गई है। कोई कह रहा है कि आरोपियों को चिट्ठी का कच्चा मजमून दिया गया है। उसे इन लोगों ने अपनी राइटिंग में लिखकर बाहर भिजवा रहा है। कोई कह रहा है कि इन्हें ‘मुलाकातों’ में ज्ञान दिया गया है। तभी तो इस चिट्ठी में अपराध संख्या से लेकर धारा आदि लिखे गए हैं।

अब देखना होगा कि स्थानीय प्रशासन अथवा अपकमिंग जांच एजेंसिया अथवा इस प्रकरण में बनी एसआईटी इस मामले में जाँच करती है अथवा नही। मगर सवाल कई अनसुलझे अभी तक है कि इस आरोपियों को इतने ज्ञान कहा से आये ? क्या ये उनकी दिमागी उपज है ? या फिर किसी ने उनको इतने ज्ञान दिए है। ये ज्ञान बाहर से आये या अन्दर से ही किसी के द्वारा उपलब्ध करवाये गए।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

8 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

8 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

8 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

9 hours ago