आफताब फारुकी/ आदिल अहमद
फिरोजाबाद: प्रदेश में बेख़ौफ़ होते अपराध और अपराधियों ने आज एक और दुस्साहसिक घटना को अंजाम दे डाला है। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भाजपा के मंडल अध्यक्ष को घेर कर बदमाशो ने गोलिया मार कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया है। मृतक भाजपा के नेता डीके गुप्ता है। बीजेपी नेता पर यह हमला उस समय हुआ जब वह अपनी दुकान बंद करके निकल रहे थे। पुलिस ने अपराधियों की तलाश तेज कर दी है।
पार्टी कार्यकर्ता पर ही लगा आरोप
बीजेपी नेता की हत्या में पार्टी से ही जुड़े कार्यकर्ता की संलिप्तता नजर आ रही है। पुलिस ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता की हत्या के आरोप में बीजेपी से ही जुड़े एक शख्स वीरेश तोमर और उसके दो चाचा को हिरासत में लिया है। दयाशंकर के परिवार वालों ने वीरेश तोमर पर हत्या का शक जताया था। वीरेश दयाशंकर के ही गांव रतिगढ़ी का रहने वाला है। वीरेश और दयाशंकर के परिवार में गांव की राजनीतिक रंजिश चलती है। वीरेश पहले किसी दूसरी पार्टी में था लेकिन हाल ही में वह बीजेपी में आ गया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक उसके बीजेपी में आने से दयाशंकर असहज थे।
आगरा जोन के आईजी सतीश गणेश ने पत्रकारों को बताया कि 2015 में दयाशंकर और वीरेश के चाचा नरेंद्र तोमर रतिगढ़ी गांव में प्रधान का चुनाव लड़े थे। यह चुनाव दयाशंकर हार गए थे और नरेंद्र तोमर जीत गए थे। इससे भी दोनों लोगों में रंजिश थी। हाल ही में वीरेश और दयाशंकर के बीच फेसबुक पर भी गर्मागर्मी हो गई थी। फिलहाल पुलिस वीरेश तोमर के दो चाचा नरेंद्र तोमर और देवेंद्र तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…