डा0 एस0 अज़ीज़
लखनऊ :- राज्यपाल उत्तर प्रदेश ने प्रोफेसर मसूद आलम को ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय लखनऊ का कुलपति नियुक्त किया है। प्रो० मसूद आलम, विभागाध्यक्ष, अरबी विभाग, भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ को कुलपति, 25.10.2020 को माननीय राज्यपाल/कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार एक महीने के लिए प्रो० मसूद आलम, अरबी विभाग के विभागाध्यक्ष को नियुक्ति किया गया, वह जब तक नए नियुक्त कुलपति की नियुक्ति या अग्रिम आदेश जो भी पहले हो, तक की अवधि तक कार्यभार सम्भालेंगे, वही कुलपति प्रो० महरूफ मिर्जा का कार्यकाल 25.10.2020 को समाप्त हो गया है, जिसके बाद प्रो० मसऊद आलम ने प्रभार, कुलपति का पद ग्रहण कर लिया है। प्रो० आलम को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019 में अरबी विषय में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
वह शैक्षणिक संस्थानों, पत्रिकाओं और पत्रिकाओं के कई अकादमिक निकायों के सदस्य हैं। उन्हें उनके शैक्षणिक योगदान के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित और महर्षि बदरेयान व्यास सम्मान -2017 सहित कई पुरस्कार मिले। प्रो. आलम विश्वविद्यालय के प्रारम्भिक शिक्षकों में से एक हैं और विश्वविद्यालय में अरबी शिक्षण कार्य प्रारम्भ होने से लेकर अब तक लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विषय प्रभारी के अतिरिक्त उन्होंने विश्वविद्यालय की अहम जिम्मेदारियों को बख़ूबी निभाया हैं। एक जानकारी के अनुसार प्रो०मसूद आलम फलाही ने विश्वविद्यालय में ऑफिसर, प्रवेश समिति, प्रास्पेक्टस कमेटी, पाठ्यचर्या समिति के साथ साथ विभिन्न सेमिनारों के समन्वयक एवं केन्द्रीय परीक्षा के केन्द्राध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। प्रो.आलम को कई संस्थानों द्वारा सम्मान व पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है।
प्रो०मसूद आलम ने अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनारों व कान्फ्रेंसों में प्रतिभाग करने के साथ ही साथ एक दर्जन से अधिक पुस्तकों में लेख एवं सेमिनार में सम्मिलित हुए है और स्वयं कई ऐसी पुस्तकों के लेखक हैं जो भारत की विभिन्न विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल हैं। प्रो०मसूद आलम ने प्रभार कुलपति का पदभार ग्रहण करने पर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मी ने उन्हें शुभकामनायें व्यक्त कीं है।
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
फारुख हुसैन डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…