Categories: Special

आश्चर्यजनक – कट रहे हरे पेड़, सम्बंधित विभाग है आँखे मूंदे

फारुख हुसैन

लखीमपुर (खीरी)। एक तरफ जहां सरकार पर्यावरण की समस्या को लेकर गंभीर दिखाई दे रही है और यही नहीं हर साल करोड़ों की तादाद में पेड़ लगाने का दावा भी किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ लखीमपुर खीरी जिले में लकड़कट्टों की नजर अब इन हरे भरे पेड़ों पर जम गई है। वह संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से लगातार हरे पेड़ों पर आरा चलाकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का कार्य करने में जुटे हुए हैं।

कुछ ऐसा ही एक मामला लखीमपुर खीरी जिले के भीरा रेंज के हजारा बाग से जुड़ा है। यहां पर हजारों की संख्या में लगे आम के पेड़ अब पर्यावरण के दुश्मनों पर निशाने पर आ गए हैं। जिसमें अभी तक सैकड़ों की तादात में हरे भरे पेड़ काट दिए गए हैं। यह सिलसिला लगातार जारी भी है। इस बात की जानकारी होने पर भी ना ही वन विभाग और ना ही पुलिस मामले में कार्रवाई करती नजर आ रही है।

वन विभाग के रेंज से जुड़े अधिकारी उसे कानूनन जायज बता रहे हैं साथ में निकासी के लिए लगातार संबंधित ठेकेदार द्वारा परमिशन दिए जाने की बात कह रहे हैं। इतनी बड़ी तादाद में पेड़ काटे जाने से पर्यावरण प्रेमियों में काफी रोष व्याप्त हो गया है। पूरे मामले में वन विभाग की माने तो किसान द्वारा उनको एक शपथ पत्र दिया गया है। जिसमें उसने अपनी पुरानी कलमी बाग के स्थान पर नई बाग लगाने की बात कही है। कलमी आम की बाग काटने के लिए वन विभाग से किसी भी परमिट की जरूरत नहीं है।

अब सवाल ये उठता है कि स्वभाविक है इतनी बड़ी तादाद में हरे पेड़ों पर लकड़ कट्टों के द्वारा आरा चलाया जा रहा है, उसमें कहीं ना कहीं शक नजर आ रहा है। यदि इसकी जांच की जाए तो एक बड़ा राज खुल कर सामने आ सकता है। वही एक बात पर लगातार प्रश्नचिन्ह खड़ा होता नजर आ रहा है कि जिस तरह से जिले में लकड़ कट्टों के द्वारा हरे पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है और संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं या कहीं ना कहीं उनकी कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह छोड़ता नजर आ रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

10 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

10 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

10 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

11 hours ago