Categories: UP

देर आये, दुरुस्त आये, की तर्ज पर हुआ खबर का असर, एक वर्ष पहले की खबर पर हुई कार्यवाही, अवैध रूप से संचालित स्कूल पर गरजा प्रशासन का बुल्डोज़र

मुकेश यादव

मधुबन(मऊ): देर आये अंततः दुरुस्त तो आये। शायद इसी तर्ज पर मऊ जिला प्रशासन ने कार्यवाही किया है। आज से लगभग एक वर्ष पहले हमारे समाचार का संज्ञान जिला प्रशासन ने तो ले लिया था और मामला विचाराधीन रखा था। आखिर कल उसके ऊपर कार्यवाही भी हुई और अवैध रूप से संचालित विद्यालय पर जिला प्रशासन का बुलडोज़र गरज पड़ा। अवैध रूप से निर्माण हुवे कमरों को तोडा गया। मगर आज भी शिक्षा विभाग शायद सो रहा है। शिक्षा विभाग की जाँच तो शुरू हुई मगर जाँच आज कहा है इसका अनुमान किसी को नहीं है।

मामला स्थानीय तहसील क्षेत्र के थाना रामपुर अन्तर्गत स्थित रसूलपुर आदमपुर उर्फ रामपुर में फर्जी दस्तावेजों एवं सरकारी जमीन को कब्जा कर निर्माण कराए गए इण्टरमीडिएट कालेज एवं जूनियर हाई स्कूल का है। हमारे द्वारा आज से लगभग एक वर्ष पूर्व इस सम्बन्ध में समाचारों को प्रमुखता से उठाया गया था। इस समाचार के बाद से जिला प्रशासन के द्वारा मामले में जाँच शुरू हुई वही शिक्षा विभाग ने भी अपनी कार्यवाही का आश्वासन हमको दिया था। स्वयं तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक ने हमसे एक औपचारिक मुलाक़ात में इस समाचार की तारीफ किया था और कहा था कि जल्द ही कार्यवाही होगी। मगर समय गुज़रता रहा और कार्यवाही के नाम पर शिक्षा विभाग आज भी सो रहा है।

नींद से आखिर जिला प्रशासन जागा और उसने अपनी सम्पत्ति पर हुवे इस अवैध निर्माण से अपनी संपत्ति को खाली करवा लिया। स्कूल पर प्रशासन का बुलडोजर करनें से शिक्षा माफियाओं के बीच हड़कंप मचा रहा। गौरतलब है कि सपा के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष मधुबन मौलाना सरफराज द्वारा शिक्षा सत्र 2001 में ग्राम सभा के गाटा संख्या 156 जो नहर की भूमि है के साथ ही गाटा संख्या 920 जो नवीन परती पर कूट रचित करतें हुए सलेमपुर रामपुर नाम के फर्जी ग्राम सभा का उल्लेख करतें हुए इसकी खतौनी के आधार पर अबुल कलाम आजाद इण्टरमीडिएट कालेज एवं अबुल कलाम आज़ाद जूनियर हाई स्कूल की मान्यता प्राप्त कर लिया था। जिसकी शिकायत गाँव के ही अरशद पुत्र नजीबुल्लाह आदि ने तत्कालीन जिलाधिकारी से करतें हुए मामलें की जांच कराने की माँग किया था।

इस मांग के बाद एक लम्बे समय तक विद्यालय के खिलाफ जाँच ठन्डे बसते में चली गई थी। इस प्रकरण का संज्ञान मिलने के बाद हमारे द्वारा इस विद्यालय के अवैध कार्यो को लेकर एक बड़ी खबर प्रमुखता से उठाया गया। इस खबर के बाद शिक्षा माफियाओं से हमको अनेक धमकी और प्रलोभन भी आया, जिला प्रशासन ने धुल जम चुकी फाइल पर से धुल हटाया और कार्यवाही के लिए जाँच शुरू किया। जाँच में हमारी खबरों की सत्यता पाई गई और आखिर इसके ऊपर कार्यवाही करते हुवे जिला प्रशासन ने इस ज़मीन से कब्ज़ा खाली करवा लिया।

हमारे द्वारा उठाये गए प्रकरण पर जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार मधुबन को जाँच कर कार्रवाई करनें के निर्देश दिए थे। तत्कालीन तहसीलदार ने जाँच किया तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद 122बी के तहत कार्रवाई करतें हुए सरकारी भूमि पर हुए कब्जे को हटवाने का आदेश पारित किया था। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर बड़ी पकड़ रखने वाले शिक्षा माफिया के द्वारा मामले को ठन्डे बसते में डलवाने की पुरजोर कोशिश किया गया। इसी बीच सरकार के एन्टी भूमाफिया कानुन के बढते दबाव के बाद बर्तमान जिलाधिकारी ने उक्त विद्यालय को जमीनदोज करनें का निर्देश दिए जानें के बाद उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे, तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक रामपुर राजकेशर सिंह व राजस्व टीम के साथ पहुँच कर अवैध तरीके से बनें विद्यालय के तीन कमरों, बाऊंड्री बाल, शौचालय आदि से अतिक्रमण हटवाया। प्रशासन की इस कार्यवाही से शिक्षा माफियाओं में हडकम्प सा मच गया है।

जहा एक तरफ देर आये दुरुस्त आये के तर्ज पर जिला प्रशासन ने अपनी कार्यवाही किया वही दूसरी तरफ अभी भी शिक्षा विभाग गहरी नींद में सो रहा है। इस प्रकरण की जानकारी पुरे शिक्षा विभाग को है। तत्कालीन उच्चाधिकारियों का आदेश भी हमारी खबरों पर हुआ। तत्कालीन शिक्षा विभाग के कई उच्चाधिकारियों ने उस समय हमसे संपर्क कर मामले में कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया था। मगर पूरा शिक्षा सत्र खत्म होने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही शिक्षा विभाग के द्वारा नही होना इस बात को दर्शाता है कि शिक्षा विभाग में शिक्षा माफियाओं की कितनी चलती है। अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग अपनी कुम्भकर्ण की नींद से कब जागता है। आखिर कब शिक्षा माफियाओं पर सख्त होता है। शायद अभी पिक्चर बाकी ही नहीं बल्कि पूरी फिल्म ही बाकी है।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

8 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

8 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

9 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

9 hours ago