Categories: UP

खेत में मिला प्रौढ का शव, हत्या की आशंका

बापूनन्दन मिश्र

रतनपुरा( मऊ) हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित साहूपुर निवासी बृजभान यादव पुत्र शिवनाथ यादव उम्र लगभग 42 साल का शव गांव के पश्चिम तरफ स्थित ताल के पास कुछ दूरी पर एक खेत में मिला। सुबह धान काटने गए ग्रामीणों ने शव देखा आनन-फानन में घर वालों को सूचित किया मौके पर पहुंचकर घरवालों ने पुलिस को सूचित किया ।एसआई कृष्ण अवतार यादव सहित पहुंचे सिपाहियों ने शव को कब्जे में लेकर थाने आए और पोस्टमार्टम हेतु जनपद मुख्यालय भेजा। घटना की सूचना पर जनपद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुँचें।

मृतक बृजभान का शव अर्धनग्न अवस्था में था जिसके शरीर पर कहीं चोट के कोई निशान नहीं थे , बगल में दो-तीन जगह उल्टियां भी किया था। पिता ने थाने में तहरीर दिया कि कुछ समय पहले ही बृजभान मजदूरी के सिलसिले में शाहगंज (जौनपुर) गया था। अभी घर नहीं आया था। आगामी मंगलवार उसके चाचा के लड़के की तिलक का का कार्यक्रम निर्धारित था। उसी सिलसिले में वह आने वाला था किंतु घर पहुंचने से पहले ही गांव के सिवान में उसकी लाश मिली। मृतक का सत्रह वर्षीय पुत्र रवि यादव अभी शनिवार को ही क्रिकेट संबंधी किसी ट्रायल में प्रतिभाग करने के लिए दिल्ली रवाना हुआ था। मृतक के पीछे उसकी पत्नी सहित दो बच्चियां एवं एक पुत्र रवि है ।ग्राम वासियों की माने तो बृजभान अपने पिता से अलग रहकर मजदूरी आदि करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

मृतक के चचेरे भाई भूपेंद्र की तिलक का कार्यक्रम आगामी मंगलवार को निर्धारित था जिसके पूर्व रविवार को सुबह रामचरित मानस का अखंड पाठ बैठा था किलगभग ग्यारह बजे दिन में युवक के मृत होने की खबर आ गई जिसके कारण रामचरित मानस का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया।इसी सिलसिले में मंगलवार को काशी पूजन का भी आयोजन होना था और मंगलवार की शाम ही तिलक का कार्यक्रम था। इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है मौके पर पहुंचे पुलिस ने जब खोजी कुत्ते की मदद से जानकारी लेनी चाही तो कुत्ता। शव के चारों तरफ चक्कर काटकर जब मृतक युवक के घर की तरफ का रुख किया तो लोगों के मन में अनेक तरह की शंकाएं उठने लगी। पुलिस जांच में जुटी है।

pnn24.in

Recent Posts

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

29 seconds ago

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

18 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

19 hours ago