तारिक आज़मी/ महताब आलम
वाराणसी। उसके आगाज़ का आज आखिर अंजाम हो ही गया। हमेशा निहत्थे, बेक़सूर और कमज़ोर लोगो पर अपने असलहे का जोर दिखाने वाला, बेकसूरों को मारने वाला, इंसानी जानो तो लेने वाला, रंगबाज़ रोशन गुप्ता उर्फ़ बाबु गुप्ता उर्फ़ किट्टू जब पुलिस के सामने पड़ा और उसने गोलियां चलाई तो चंद ही मिनट में वह ढेर हो गया। आज देर रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामिया बदमाश रोशन गुप्ता उर्फ़ बाबु गुप्ता उर्फ़ किट्टू मारा गया।
इस मुठभेड़ के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देश पर आगामी देव दीपावली के मद्देनज़र सघन चेकिंग अभियान के साथ कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.11.20 को सायंकाल वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में डाट पुल सरैया के पास पुलिस अधीक्षक नगर विकास चन्द्र त्रिपाठी, सीओ अमरेश सिंह, नि. अश्विनी पांडेय, नि. शशि भूषण राय, एसआई मुहम्मद अकरम आदि की एक टीम की मुठभेड़ मोटरसायकल से जा रहे दो बदमाशो के साथ हुई। डाट पुल के पास मोटरसायकल सवार बदमाश पुलिस टीम पर गोली चलाते हुवे भाग रहे थे। जिसके प्रतिउत्तर में पुलिस टीम ने दौड़ाकर जब गोलियों का जवाब गोलियों से देना शुरू किया तो थोड़ी देर बाद दुसरे तरफ से गोलियां चलना बंद हो गई। पुलिस ने पास जाकर देखा तो एक युवक घायल पड़ा था। तत्काल उसको पुलिस द्वारा मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा भेजा गया। जहा चिकित्सको ने उसको मृत घोषित कर दिया।
मृत अपराधी की पहचान पियरी थाना चौक निवासी रोशन गुप्ता उर्फ़ किट्टू उर्फ़ बाबु गुप्ता के तौर पर हुई। 2015 में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश सनी सिंह का दाहिना हाथ कांट्रेक्ट किलर रोशन गुप्ता उर्फ़ किट्टू सनी सिंह के मारे जाने के बाद से रईस बनारसी के साथ जुड़ कर अपराधिक गतिविधियों को संचालित करता था। रईस बनारसी के मारे जाने के बाद किट्टू ने खुद सनी सिंह के गैंग का सञ्चालन अपने हाथो में ले लिया और रंगदारी, अवैध वसूली, कांट्रैक पर हत्याओं आदि के लिए कुख्यात हो गया। ज़मानत पर जब से किट्टू जेल से बाहर आया था तभी से पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था।
रोशन गुप्ता उर्फ़ किट्टू के खिलाफ जैतपूरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मगर इस सफलता में चौक पुलिस की भी बड़ी भूमिका रही है। किट्टू की तलाश में और उसके सुराग को पाने के लिए दो दर्जन के करीब छापेमारी करने वाली चौक पुलिस की टीम ने उससे सम्बन्धित हर एक शख्स को खंगाला। इस टीम का नेतृत्व खुद क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय और थाना प्रभारी चौक आशुतोष तिवारी कर रहे थे। किट्टू के परिवार से सम्बंधित हर एक बन्दे का नम्बर से लेकर उसकी पूछताछ और सुराग लगा रही चौक पुलिस के साथ जैतपुरा पुलिस की मेहनत थी। किट्टू को भागने के लिए ज़मीन कम पड़ती दिखाई दे रही थी।
सर्राफा कारोबारियों ने दिया वाराणसी पुलिस को बधाई
किट्टू के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की जानकारी मिलते ही सर्राफा कारोबारियों ने चैन की साँस लिया। सर्राफा कारोबारियों का एक प्रतिनिधि मंडल तत्काल मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा पंहुचा। वहा उन्होंने वाराणसी पुलिस के कप्तान अमित पाठक से मुलाकात कर उनका और वाराणसी पुलिस का आभार जताया और बधाई दिया।
क्या हुआ बरामद
मुठभेड़ स्थल से पुलिस को अपराधी रोशन गुप्ता उर्फ़ किट्टू के क़ब्ज़े से एक पिस्टल .30 बोर की एक पिस्टल, .32 बोर की एक पिस्टल, एक पैशन मोटरसाइकिल, भारी मात्रा में कारतूस जिसमे AK47, .30 बोर .32 बोर के कारतूस थे आदि बरामद हुवे है।
पुलिस टीम भी हुई घायल
किट्टू से मुठभेड़ के दौरान थाना जैतपुरा के उ0नि0 विनय तिवारी तथा क्राइम ब्रांच के आरक्षी जितेंद्र सिंह को भी चोट आयी है। घायल पुलिस कर्मियों को निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी अमित पाठक ने पत्रकारों से बात करते हुवे कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो घायल पुलिस कर्मियों को आईसीयु में भी एडमिट करवाया जायेगा।
हुई बड़े इनाम की घोषणा
किट्टू के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद शासन स्तर से पुलिस टीम हेतु दो लाख रुपयों के इनाम की घोषणा हुई है। इस बात की जानकारी एसएसपी वाराणसी अमित पाठक ने पत्रकारों को मंडलीय चिकित्सालय में एक वार्ता के दौरान दिया।
अब चैन से हम सो सकते है – पीड़ित सर्राफा कारोबारी सुरेश सेठ
कुख्यात रोशन गुप्ता उर्फ़ किट्टू ने चौक थाने के रेशम कटरा निवासी सर्राफा कारोबारी सुरेश सेठ से 15 नवम्बर को रात असलहे के बल पर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। इस घटना के बाद से पीड़ित व्यवसाई ने चौक पुलिस को लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज करवाई थी। वायरल हुवे घटना के वीडियो में किट्टू की दुर्दान्त होने की कहानी बयाँ कर डाली थी। घटना के बाद चौक पुलिस ने पीड़ित सर्राफा कारोबारी को पुलिस प्रोटेक्शन उपलब्ध करवाया था।
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
फारुख हुसैन डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…