रवि पाल
मथुरा। ताजमहल पर पति के साथ खिंचाई फोटो ने पूनम को उसके प्रेमी के साथ सलाखों के पीछे पहुँचा दिया। 16 दिसम्बर की सुबह यमुना एक्सप्रेस वे के राया कट की झाडियों में एक युवक का शव पड़ा मिला था। शव की हालत ऐसी थी कि पहचान संभव नहीं थी। सिर और चेहरे को इस तरह कुचल दिया गया था कि पहचान ही न हो सके। शव के पास पडे बैग से पुलिस को एक फोटो मिला था। फोटो में एक युवक और युवती ताजमहल के सामने खडे थे।
पूनम का अपने ही गांव के युवक संदीप के साथ शादी के पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के बाद भी वह अपने प्रेमी को भुला नहीं पाई। पति शिव कुमार के साथ ताजमहल घूमने के दौरान ही उसे रास्ते से हटाने की योजना पूनम ने अपने पति संदीप के साथ बना ली थी। शिव कुमार और पूनम के पीछे संदीप भी साये की तरह लगा रहा। राया कट पर जब दोनों उतरे तो शिव कुमार को पूनम और संदीप कट के नीचे झाडियों में ले गये और भारी पत्थर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना का खुलासा करते हुवे एसएसपी मथुरा डॉ० गौरव ग्रोवर ने कहा कि “इस केस में मृतक की पहचान सबसे बड़ी चुनौती थी। मृतक के बैग से एक फोटो मिला था। फोटो ताजमहल पर खिंचाया गया था। इसी के आधार पर जाँच को आगे बढ़ाया गया। हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
माही अंसारी वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार विभिन्न उपायों पर जोर दे रही…
ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…
माही अंसारी डेस्क: कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन इलाक़े में स्थित एक हिंदू मंदिर के…
आफताब फारुकी डेस्क: सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले…