Categories: Crime

गाजीपुर पुलिस ने धरदबोचा बाइक सवार 4 अपराधी

शहनवाज़ अहमद

गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के नोनहरा थाना पुलिस ने शनिवार की रात नगई नदी के पास से दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास से तमंचा, कारतूस, समर्सिबल पम्प, मोनोब्लाक पम्प, बैट्री, मोबाइल, दो बाइक के साथ ही 14 सौ नकदी बरामद किया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।

प्राप्त समाचारों के अनुसार पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपधारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस टीम रात में गश्त पर थी। इसी दौरान रात करीब सवा एक बजे मुखबिर की सूचना पर बौरी पुल स्थित मगई नदी पुल के उत्तरी छोर पर पहुंचक अपराधियों का इंतजार करने लगी। इसी बीच दो बाइकों पर चार व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पास आने पर जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया, बाइक घुमाकर भागने चाहे, लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी कर धर-धबोचा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम स्थानीय थाना क्षेत्र के महुआरी निवासी संजीश राम, सदर कोतवाली के सरायखान उर्फ गोविंद निवासी सोनू कुमार, नोनहरा के रानीपुर निवासी लखंदर कुमार और इसी थाना क्षेत्र के पारा निवासी सोनू कुमार बताया।

इनके पास से दो बाइक, दो 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस, एक समर्सिबल पम्प, एक मोनोब्लाक पम्प, दो बैटरी व चार मोबाइल के फोन साथ ही 1400 नकदी बरामद किया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियुक्तों का चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय, उ.नि. अभिषेक सिंह, कांस्टेबल श्यामबाबू सरोज, कां. अजीत सिंह, कां. अक्षय कुमार, कां. मनोज वर्मा, कां. मनोज पटेल, कां. अभिषेक शुक्ला, कां. पंकज तिवारी, कां. धर्मजीत मल्ल और कां. पंकज भारतीया शामिल थे

pnn24.in

Recent Posts