आदिल अहमद
कानपुर। सम्मानित और सर्वमान्य अदालत के फैसले होते है। इसी क्रम में माननीय उच्च न्यायालय ने एक आदेश के तहत सभी हुक्काबारो पर रोक लगा दिया था। मगर कहते है जुगाडिया लोगो की कमी नही है। इसी जुगाड़ के तहत अपने निजी मुनाफे को ध्यान में रखते हुवे कुछ हुक्काबार अदालत के आदेशो के विपरीत हुक्काबार का सञ्चालन कर रहे थे। प्रशासन की आखिर में नज़र इन हुक्काबारो पर पड़ ही गई और एक दिन हुक्काबार का भी आ ही गया। कानपुर के चकेरी पुलिस ने आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ हुक्काबारो पर जमकर छापेमारी किया। जिससे हुक्काबार संचालको में जितना हडकंप मचा उससे कही अधिक सफ़ेदपोश कुछ कथितो के पेट में दर्द हो गया।
ये भी पढ़े
हुक्काबार में कृत कार्यवाही के तहत बजुका हुक्काबार के मालिक पुलकित आनंद पुत्र पुत्र अनिल कुमार निवासी 304 लाल बंगला हरजेंदर नगर थाना चकेरी कानपुर नगर एन0टी0 डाट हुक्का बार के मालिक अब्दुर्रहमान पुत्र मो० वाजिद निवासी सी 36 न्यू फ्रेंड्स कालोनी चन्द्र नगर लाल बंगला, फूड एण्ड नट हुक्काबार के मालिक तैरेत अहमद पुत्र रियाज़ अहमद निवासी 105/696 प्लाट नम्बर 3 चमनगंज कानपुर नगर, द ब्लैक क्लाइंड DBC हुक्काबार के मालिक श्री राम गुप्ता पुत्र किस्मत लाल गुप्ता निवासी कानपुर नगर, सुपरवाइजर द ब्लैक क्लाइंड DBC हुक्काबार से खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सभी से 20000/ रुपये प्रति हुक्काबार जुर्माना वसूला गया।
इस कार्यवाही को करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव थाना चकेरी, उ०नि० दिनेश सिंह यादव, तरुण राज पाण्डेय सहित कांस्टेबल दुर्गेशमणि त्रिपाठी, आदर्श सिंह, प्रदीप, प्रमोद और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरसी यादव कानपुर नगर, सहित सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी छावनी कानपुर नगर की प्राइवेट टीम लगी रही। कार्यवाही से हुक्काबार संचालको में भारी हडकंप मच गया। मगर इससे कही ज्यादा हडकंप उन सफेदपोशो के बीच मच गया जो इस मामले को मौके पर ही निपटाने के जुगाड़ में पड़े थे। आखिर कोई दाल न गलते देख विभिन्न माध्यमो से अफवाह उड़ाने का प्रयास करना शुरू कर दिए। सोशल मीडिया पर चल रही पोस्टो के बाबत चकेरी इन्स्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने कहा कि यह मात्र कोरी अफवाह है। हुक्काबार पर नियमानुसार कार्यवाही हुई है और किसी को बक्शा नही गया है। कुछ लोग सिर्फ अफवाह उड़ा कर मामले को अलग रुख देने की कोशिश कर रहे है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…