आदिल अहमद
कानपुर- कानपुर पुलिस का अपराध पर अंकुश लगाने का अथक प्रयास जारी है। अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कानपुर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी क्रम में चकेरी पुलिस ने तीन अभियुक्तों को अलग अलग मामले में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही की है। शनिवार को अपराधियों पर शनि भारी रहा है, और चकेरी पुलिस के लिए सफलता भरा रहा।
वहीं उ०नि० उस्मान अली ने कांस्टेबल नितिन कुमार, युगराज सिंह के साथ अभियुक्त बर्रा निवासी राकेश उर्फ रोहन श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। रवि श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि जिस मोटरसाइकिल की लताश चल रही है, वह मोटरसाइकिल राकेश बर्रा से उन्नाव लेकर जा रहा। गदियाना से हाइवे पर चढ़ने वाले कट के पास राकेश को घेरकर बल प्रयोग कर थाने लाया गया। जिसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल सहित 150 ग्राम नाजायज़ चरस बरामद हुई है।
वही तीसरी गिरफ्तार के सम्बंध में रवि श्रीवास्तव ने बताया कि वांछित अपराधी राम सागर की तलाश व घटना स्थल का निरीक्षण करने मय हमराह फोर्स के साथ जा रहे थे कि सूचना प्राप्त हुई कि वांछित अपराधी राम सागर अपने साथी विनोद के इंतजार में अपनी स्कार्पियो कार से भवानी धर्म कांटा पर खड़ा है। सूचना पर विश्वास करते हुए घेराबंदी कर बल प्रयोग कर राम सागर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से भिन्न-भिन्न कम्पनियों की लगभग 62 किलो सरिया, एक स्कार्पियो कार, एक मोबाइल फोन सैमसंग टच व 3000 हजार रुपए नगद बरामद हुए है। इस गिरफ़्तारी में खुद प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव सहित उ०नि० पवन कुमार, प्रेम पाल कांस्टेबल सचिन कुमार, अमित कुमार, मुदस्सिर अली और चालक अमित कुमार शामिल रहे।
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
फारुख हुसैन डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…