Categories: CrimeKanpur

शनिवार पड़ा चकेरी क्षेत्र के अपराधियों पर भारी, तीन अलग अलग मामलो में हुई गिरफ़्तारी और बरामदगी

आदिल अहमद

कानपुर- कानपुर पुलिस का अपराध पर अंकुश लगाने का अथक प्रयास जारी है। अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कानपुर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी क्रम में चकेरी पुलिस ने तीन अभियुक्तों को अलग अलग मामले में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही की है। शनिवार को अपराधियों पर शनि भारी रहा है, और चकेरी पुलिस के लिए सफलता भरा रहा।

चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर द्वारा चलाये जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में उ०नि० पवन कुमार, प्रेमपाल व मय हमराहियों द्वारा श्याम नगर निवासी अकबर को गिरफ्तार किया गया था। जिसके पास 125 ग्राम नाजायज़ चरस बरामद हुई है।

वहीं उ०नि० उस्मान अली ने कांस्टेबल नितिन कुमार, युगराज सिंह के साथ अभियुक्त बर्रा निवासी राकेश उर्फ रोहन श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। रवि श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि जिस मोटरसाइकिल की लताश चल रही है, वह मोटरसाइकिल राकेश बर्रा से उन्नाव लेकर जा रहा। गदियाना से हाइवे पर चढ़ने वाले कट के पास राकेश को घेरकर बल प्रयोग कर थाने लाया गया। जिसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल सहित 150 ग्राम नाजायज़ चरस बरामद हुई है।

वही तीसरी गिरफ्तार के सम्बंध में रवि श्रीवास्तव ने बताया कि वांछित अपराधी राम सागर की तलाश व घटना स्थल का निरीक्षण करने मय हमराह फोर्स के साथ जा रहे थे कि सूचना प्राप्त हुई कि वांछित अपराधी राम सागर अपने साथी विनोद के इंतजार में अपनी स्कार्पियो कार से भवानी धर्म कांटा पर खड़ा है। सूचना पर विश्वास करते हुए घेराबंदी कर बल प्रयोग कर राम सागर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से भिन्न-भिन्न कम्पनियों की लगभग 62 किलो सरिया, एक स्कार्पियो कार, एक मोबाइल फोन सैमसंग टच व 3000 हजार रुपए नगद बरामद हुए है। इस गिरफ़्तारी में खुद प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव सहित उ०नि० पवन कुमार, प्रेम पाल कांस्टेबल सचिन कुमार, अमित कुमार, मुदस्सिर अली और चालक अमित कुमार शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

38 mins ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

50 mins ago

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

6 hours ago