Categories: CrimeKanpur

कानपुर- असलहे लेकर अपराध करने साथी संग निकला था दुर्दांत अपराधी शुक्ला सोनकर, चढ़ गया चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव के हत्थे

आदिल अहमद

कानपुर चकेरी थाना क्षेत्र में मानो अपराधियों की सामत सी आ गई हो शायद ही ऐसा कोई दिन खाली जाता हो जिस दिन कोई अपराधी चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव के हत्थे न चढ़ता हो! इन दिनों चकेरी थाना क्षेत्र के कुछ अपराधियों ने तो शहर छोड़ दिया या फिर कुछ ने अपराध ही छोड़ दिया और जो सुधरने का नाम नही ले रहे हैं उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है

बताते चले कानपुर पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव का अपराध पर अंकुश लगाने का अथक प्रयास जारी है और इस प्रयास में रवि श्रीवास्तव को अबतक कई बड़ी सफलताएं भी प्राप्त हो चुकी है!


आपको बता दें बुधवार को थाना चकेरी का टॉप 10 दुर्दांत अपराधी शुक्ला सोनकर असलहे लेकर अपने साथी कल्लू के साथ अपराध करने की फिराक में निकला था लेकिन इस बार शायद दुर्दांत अपराधी शुक्ला सोनकर की किस्मत ने उसका साथ नही दिया और चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव के हत्थे चढ़ गया। थाना चकेरी के दुर्दांत अपराधी शुक्ला सोनकर पर हत्या, हत्या के प्रयास जैसे एक दर्जन से भी अधिक गम्भीर मुकदमे दर्ज हैं जो कि लगातार अपराध करके अपराध की दुनिया मे वर्चस्व बनाये रहता है।

चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार को सूचना प्राप्त हुई थी की दो व्यक्ति नाजायज़ असलहे लेकर कालीबाड़ी के मकान न० 185C के पास खड़े है जो कि अपराध करने की फिराक में कहीं जाने वाले है इस सूचना पर विश्वास करते हुए बताये हुए स्थान पर उ०नि० तरुण राज पाण्डेय, भीम सिंह कांस्टेबल प्रदीप, आनन्द, प्रमोद, रंजीत, कविता, ललिता के साथ पहुंचकर अभियुक्तों की घेराबंदी कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों के पास से दो नाजायज़ तमंचा 315 बोर 3 जिंदा कारतूस 315 बोर 1 खोखा 315 बोर का बरामद हुआ है अभियुक्त टॉप10 अपराधी शुक्ला सोनकर निवासी कालीबाड़ी लालबंगला व उसके साथी कल्लू निवासी महाराजपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है!

Adil Ahmad

Recent Posts

आर्सेलर मित्तल की हजीरा स्थित फैक्ट्री में लगी आग, 4 की मौत

यश कुमार सूरत: गुजरात में सूरत के पास हज़ीरा स्थित एक इस्पात संयंत्र में आग…

3 hours ago

मणिपुर की सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर हिंसा हेतु मांगी माफ़ी

ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर…

24 hours ago