Categories: CrimeKanpur

कानपुर-चकेरी पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकली पान मसाला किया बरामद

आदिल अहमद

कानपुर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कानपुर पुलिस लगातार अथक प्रयास कर रही है जिसके चलते अपराध व अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान भी चलाया जा रहा है इसी क्रम में चकेरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं

बताते चले अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शहर भर में चेकिंग की जा रही है और अपराध से सम्बंधित सूचनाओं पर दबिशें भी दी जा रही है इसी क्रम में नकली पान मसाले का कारोबार करने वालो को चकेरी पुलिस ने गिरफ्तार कर भारी मात्रा में माल बरामद किया है

चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग नकली पान मसाले का निर्माण करते हैं और तैयार माल को बेचने के लिए सिंहा रोड तिराहे पर खड़े है सूचना पर विश्वास करते हुए मौके पर पहुंचकर अभियुक्तों की घेराबंदी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया और एक मौके से फरार हो गया जिसका नाम संजय है जो कि पनकी निवासी है

गिरफ्तार अभियुक्त (1) हर्षित गुप्ता निवासी बिंदकी फतेहपुर (2) कुलदीप यादव निवासी सलेमपुर थाना चौबेपुर के पास से 35880 पाउच नकली विमल पान मसाला 31200 पाउच वी 1 तम्बाकू नकली मिलावटी व तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है. गिफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव, उ०नि० पवन कुमार का० आदर्श, दुर्गेशमणि त्रिपाठी, अवधेश, प्रबल, सचिन शामिल रहे

Adil Ahmad

Recent Posts