रवि पाल
मथुरा। रविवार को महावन के एक स्कूल के पीछे एक युवक का शव बरामद हुआ है। वहीं वृंदावन के आश्रय सदन में एक बंगाली महिला का जला शव मिला। महावन के श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज के पीछे युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव के पास से फाॅरेंसिक टीम ने जो साक्ष्य जुटाए हैं उन्हें लेकर पुलिस टीमें जांच में जुट गई हैं। मृतक युवक के शिर पर चोट के निशान हैं। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है किसी ने हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया है।
छत पर गायत्री डे के पहुंचने और जलने की जानकारी उनको सुबह हो सकी। मौके पर पहुँचे जांच अधिकारियों को पूछताछ में अन्य साथी निराश्रित महिलाओं ने बताया कि, उन्होंने किसी प्रकार की कोई चीख-पुकार नहीं सुनी। सुबह जब महिलाएँ छत पर धूप सेकने को गईं, तब गायत्री डे की मौत का पता चला। पुलिस को शव के पास से एक माचिस भी मिली है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से महिला की मौत के मामले को लेकर साक्ष्य एकत्र किए। प्रथम दृष्टया महिला की हत्या कर शव को जलाए जाने की आशंका है।
प्रोबेशन अधिकारी श्याम अनुराग रस्तोगी ने बताया, घटना की जांच की जा रही है। जांच और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही निराश्रित महिला की मौत की सही जानकारी हो पाएगी। केशवधाम पुलिस चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया, महिला की मौत को लेकर जल्दबाज़ी में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। महिला के गाँव बांकुड़ा में उसकी बेटी फल्गुनी को घटना से अवगत करा दिया गया है।
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…