तारिक खान
प्रयागराज। प्रदेश में दबंगई बढती ही जा रही है। इसका जीता जागता उदहारण तब देखने को मिला जब सरायइनायत थाना क्षेत्र के लीलापुर खुर्द गांव में शनिवार को ग्रामसभा की जमीन पर प्रस्तावित अस्पताल के निर्माण पर कब्जा कर रहे दबंगों का विरोध करने पर हल्का लेखपाल और प्रधान पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर डाला। दबंगों द्वारा हुवे इस हमले में ने लेखपाल और ग्राम प्रधान दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। किसी तरह दोनों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
प्रधान और हल्का लेखपाल का आरोप है कि काम रोकने जाने पर दबंग नाराज़ हो गए और ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गालीगलौज किया और लाठी-डंडे से लेखपाल और प्रधान पर हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि दोनों को जान से मारने की भी धमकी दी गई। दबंगो के हमले में लेखपाल और प्रधान दोनों जख्मी हो गए। लेखपाल ने अपने साथ हुई मारपीट की सूचना एसडीएम को दी। एसडीएम के निर्देश पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुचने के पहले ही दबंग मौके से फरार हो गए थे।
लेखपाल विनोद कुमार ने तीन नामजद तथा तीन अज्ञात व ग्राम प्रधान कमलेश कुमार उपाध्याय ने कई लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट नहीं दर्ज की जा सकी थी। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बनी में भर्ती कराया है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…