तारिक़ आज़मी
वाराणसी। वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र में स्थित रेशम कटरा क्षेत्र में दो दिनों पूर्व एक युवक द्वारा कथित रूप से पिस्टल लहराने का एक वीडियो वायरल हुआ। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर चौक पुलिस के संज्ञान में मामला आया क्योकि कोई शिकायतकर्ता प्रकरण में सामने नहीं आया था। वायरल वीडियो से जानकारी प्राप्त कर पुलिस ने मामले में छानबीन करना शुरू कर दिया और प्रकरण में कथित पिस्टल लहराने वाले युवक की खोजबीन शुरू कर दिया।
हुवा कुछ इस तरह था कि दिनांक 07/01/2020 को थाना चौक अन्तर्गत रेशम कटरा में समय 17:40 बजे एक अज्ञात व्यक्ति जा रहा था। वीडियो फुटेज देखकर जो जानकारी निकल कर सामने आई उसके अनुसार कंधे से उसका धक्का सनी सिंह नाम से एक व्यापारी से लग गया। इस धक्के के बाद दोनों में कहा सुनी होने लगी। इस हम “हम तोहके देख लेब, तू का देखबे हम तोहके देख लेब।” जैसे डायलाग डिलीवरी के साथ दोनों के बीच विवाद हुआ। इतने में दुसरे युवक ने अपने हाथ में लिया हुआ थैला चबूतरे पर रखकर अपनी कमर से कथित पिस्टल को निकल कर लहराया तो सनी सिंह नाम का व्यवसाई उसको देख कर तेज़ी से भाग निकला।
इस मामले में चौक पुलिस ने आज दिनांक 10/01/2021 को द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त युवक जिसने कथित पिस्टल ताना था को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अभियुक्त घनश्याम सोनी पुत्र रमेश चन्द्र वर्मा निवासी 41 गाँधी नगर सादात, जनपद गाजीपुर व हाल पता सी-19/120/1/के कमलानगर थाना सिगरा, जनपद वाराणसी है। अभियुक्त को करीब 14:05 बजे रेशम कटरा से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से सिल्वर कलर की ट्वाय पिस्टल लाईटर बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना चौक पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 स्वतन्त्र सिंह, उ0नि0 सौरभ पाण्डेय, का0 रोहित साहू व का0 विजय सरोज थाना चौक, सम्मिलित रहे।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…