Categories: Crime

कुंड की हो रही थी सफाई, मच गया हडकम्प जब डिब्बे और बोरियो में भरकर रखे मिले 902 “बुलेट”, चौक पुलिस जुटी जाँच में

ए जावेद

वाराणसी। शहर के चौक थाना क्षेत्र में स्थित कर्णघंटा कुंड की सफाई के दौरान हो रही खुदाई में बोरियो और डिब्बो में भर कर रखे बुलेट मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। भारी मात्र में बुलेट देख स्थानीय लोगो में सुगबुगाहट चालु हो गई। इस दरमियान इसकी सुचना वेदव्यास मन्दिर के पुजारी पंडित विश्वम्भर दुबे ने स्थानीय चौक थाना प्रभारी डॉ आशुतोष तिवारी को दिया।

सुचना पाते ही इस्पेक्टर चौक ने इसकी जानकारी क्षेत्राधिकारी अवधेश पाण्डेय को देते हुवे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे। थोड़ी ही देर में क्षेत्राधिकारी अवधेश पाण्डेय भी मौके पर पहुच गए और सफाई तथा खुदाई के दौरान मिले बोरियो और डिब्बो को अपनी कब्ज़े में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दिया है। थाने लाकर संख्या मिलान करने पर कुल 902 बुलेट बरामद हुवे।

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार के वाराणसी के काशीपुरा स्थित कर्णघंटा मोहल्ले में वेदव्यास (पंचमेश्वर महादेव) मंदिर के बगल स्थित कुंड जिसको कर्णघंटा कुंड के नाम से जाना जाता है, के जीर्णोद्धार के लिए आज शुक्रवार को खुदाई का कार्य चल रहा था। कुंड की सफाई के लिए आसपास की मिटटी और कूड़ा साफ करने के लिए मजदूर लगे थे। दीपहर में मजदूरों ने बोरियो और डब्बो के सम्बन्ध में मंदिर के पुजारी पंडित विश्वनाथ दुबे को जानकारी दिया। जानकारी होते ही मन्दिर के पुजारी ने इस सम्बन्ध में चौक पुलिस को अवगत करवाया। इस दौरान डिब्बे और बोरियों में कुल 902 बुलेट मिले है।

बरामद बुलेट को थाने लाया गया और तौला गया तो उसका वजन आठ किलो 500 ग्राम निकला। सीओ दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि बोरे में बुलेट थी और उससे किसी भी तरह का नुकसान नहीं है। यह असलहे से निकली हुई गोली के आगे वाला हिस्सा है। एहतियातन इसे जांच के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजा जाएगा। हो सकता है कि किसी कबाड़ी ने उसे इकट्ठा कर रखा होगा या फिर कोई जुटा कर रखा रहा होगा। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जांच में स्पष्ट हो जाएगा कि बुलेट कहां से यहां आई थी। इस दरमियान शाम को फारेंसिक टीम ने भी बरामदगी स्थल का दौरा किया और साक्ष्य इकठ्ठा किये साथ ही बुलेट से सम्बन्धित साक्ष्य भी इकठ्ठा किये। बरामदगी करने पहुची पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय, इस्पेक्टर चौक डॉ आशुतोष तिवारी, दालमंडी चौकी इंचार सौरभ पाण्डेय सहित का0 विक्की गौतम, शैलेश गौण आदि मौजूद थे। पुलिस मामले में जाँच कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

1 day ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

1 day ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

1 day ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

1 day ago