Categories: UP

राजस्व निरीक्षक कोइरियापार घुस मांगने के आरोप में हुवे निलंबित

संजय ठाकुर

मऊ। कोइरियापर के राजस्व निरीक्षक को एक बुज़ुर्ग से पैमाएश के नाम पर पैसा मांगना महंगा पड़ गया। रोज़ रोज़ की कथित घुसखोरी से परेशान बुज़ुर्ग ने जिलाधिकारी को इसकी शिकायत किया। जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को बुज़ुर्ग के सामने बुला कर शिनाख्त करवाई और आरोप सही साबित होने पर राजस्व निरीक्षक कोइरियापार आत्मा राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

प्राप्त समाचार के अनुसार कन्हैया पुत्र स्व0 दहारी जिनकी उम्र 70 वर्ष है वह ग्रामसहरोज, तहसील सदर, जनपद मऊ का स्थायी निवासी है। उन्होंने जिलाधिकारी जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल को शिकायत किया कि मौजा चकरा परगना घोसी, तहसील सदर के गाटा सं0 537 के पक्की पेमाईश हेतु राजस्व निरीक्षक कोईरियापार आत्मा राम द्वारा 10 हजार रूपये की मांग की गयी। शिकायतकर्ता बुज़ुर्ग ने कहा कि लाख सिफारस के बाद भी व नही माने और फिर बुज़ुर्ग ने किसी तरह से 10 हजार रूपये का बन्दोबस्त करके दिया।

मामला यही नही रुका बुज़ुर्ग का आरोप है कि उनके द्वारा जुलाई 2020 में प्रारम्भिक पैमाईश की गयी। जिसकी रिपोर्ट आज तक उनके द्वारा प्रस्तुत नही किया गया। रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए उनके द्वारा 5 हजार रूपये और मांग किया जा रहा है। इस शिकायत का संज्ञान लेते हुवे जिलाधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता और राजस्व निरीक्षक कोइरियापार को अपने कार्यालय में बुलाया गया, तथा शिकायतकर्ता द्वारा पहचान करायी गयी। जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि इन्ही के द्वारा पैसे की मांग की गयी थी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा राजस्व निरीक्षक कोईरियापार आत्मा राम को निलम्बित करने के निर्देश दिये।

pnn24.in

Recent Posts

आर्सेलर मित्तल की हजीरा स्थित फैक्ट्री में लगी आग, 4 की मौत

यश कुमार सूरत: गुजरात में सूरत के पास हज़ीरा स्थित एक इस्पात संयंत्र में आग…

3 hours ago

मणिपुर की सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर हिंसा हेतु मांगी माफ़ी

ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर…

23 hours ago