ए जावेद
वाराणसी। शहर बनारस में एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ के हुकुलगंज में रहने वाले एक लेखपाल (58) ने पड़ोस की बच्ची को डांस कम्पटीशन में हिस्सा दिलवाने के बहाने अपने घर पर बुलवाया और फिर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना से भयभीत बच्ची ने किसी तरह लेखपाल के चंगुल से खुद को छुड़ाया और छत से कूदने जा रही थी, तभी उसके ऊपर मोहल्ले के लोगो की नज़र पड़ गई। किसी तरह बच्ची को बचाया गया। मौके पर पहुची पुलिस ने लेखपाल को हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राम बहाल सिंह पुत्र दल सिंगार सिंह निवासी हुकुलगंज थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी है।
घटना के सम्बन्ध में मिले समाचार के अनुसार हुकुलगंज में रहने वाले एक लेखपाल के परिवार में सभी सदस्य घर से बाहर गए हुवे थे। इस दरमियान घर में अकेला लेखपाल एक 12 वर्ष की बच्ची को डांस कम्पटीशन में हिस्सा दिलवाने के बहाने अपने घर लेकर चला गया और अकेले में उससे जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा।
पीडिता और क्षेत्रीय जनता के आरोपों के अनुसार मासूम बच्ची ने किसी तरह खुद को लेखपाल के चंगुल से छुड़ाया। घटना से डरी सहमी बच्ची किसी तरह लेखपाल को कमरे में बंद कर सीधे छत की तरफ भागी और छत से कूदने जा रही थी कि मोहल्ले के लोगो की नज़र उसके ऊपर पड़ गई। किसी प्रकार बच्ची को लोगो ने कूदने से बचाया और मामले की सुचना पुलिस को दिया।
सुचना मिलने पर मौके पर पांडेयपुर चौकी इंचार्ज ने आरोपी लेखपाल को हिरासत में ले लिए। पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है। लेखपाल की इस हरकत से क्षेत्र के नागरिक भी अचम्भे में है। पीडिता का आरोप है कि इस दरमियान लेखपाल ने उसके साथ मारपीट भी किया है। पुलिस लेखपाल को हिरासत में लेकर विधिक प्रक्रिया के तहत कार्यवाही कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राम बहाल सिंह पुत्र दल सिंगार सिंह निवासी हुकुलगंज थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी है।
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…