Categories: UP

विकास पुरूष स्व0 कल्पनाथ राय  की मधुबन में मनाई गई जयंती

मुकेश यादव

मधुबन(मऊ) नगर पंचायत के मधुबन दुबारी मोड़ पर  विकास पुरुष स्व. कल्पनाथ राय की जयंती मनाई गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेे स्व.कल्पनाथ राय के प्रतिमा पर पुुष्प अर्पित करतें हुए श्रद्धांजलि  दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अमरेश चंद पांडेय ने कहाँ कि मऊ के विकास के एक-एक कण पर राय साहब का नाम अंकित है वही जयंती में राष्ट्रकुंवर सिंह पूर्व प्रत्याशी लोकसभा घोसी ने कहाँ की कल्पनाथ राय हमेशा मऊ के विकास के बारे में सोचते और विचार करते रहते थे।

जयंती में उपस्थित ओम प्रकाश ठाकुर ने कहाँ की राय साहब द्वारा कराए गए कार्यों और उनके कुशल नेतृत्व की कमी आज जनता याद कर रही हैं। कांग्रेस के तरफ विकास की निगाहों से देख रही है। जयंती की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष फतेहपुर मंडाव सुरेंद्र राजभर और संचालन जिला सचिव व दोहरीघाट ब्लॉक प्रभारी शिवाजी कनौजिया ने किया।

इस अवसर पर जिला सचिव अब्दुल्लाह अंसारी जिला सचिव विनोद कुमार प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रेम चौहान,  नगद नारायण कनौजिया,  इंद्रजीत महतो,  ब्लॉक अध्यक्ष दोहरीघाट शैलेश कुमार साही,  अरविंद राय,  सर्वेश,  राजन सिंह,  राम नक्षत्र यादव, दीनानाथ प्रसाद,  अजीत कुमार श्रीवास्तव,  अमिताभ यादव,  कुंवर वृंदावन सिंह,  राहुल मिश्रा,  सोनू हंसराज,  प्रदुमन यादव, राममिलन मौर्य, अदालत यादव,  नूर आलम खान,  शीला राजभर रहें।

pnn24.in

Recent Posts