Categories: Religion

श्रीमद भगवत कथा का हुआ आयोजन

मुकेश यादव

मधुबन(मऊ): तहसील क्षेत्र के कुतुबपुर धनेवा में चल रहा श्रीमदभागवत कथा का आयोजन में 11 दिवसीय संगीतमय कथा के पांचवें दिन कथावाचक पण्डित चंद्रप्रकाश ठाकुर ने सत्संग में कहा कि भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन एक समय भगवान कृष्ण घुट घुट मन रसोई घर में जाने लगे, तो भैया यशोदा कहने लगी, बेटा दूर रहे जय-जय को भोग बन गयो हैं।

बताया कि छोटे से लाला कहने लगे अरी मैया हम से बड़ों जय-जय कौन से आ गए हो।  सबके जय-जय  तो  हम  हैं।  मैया यशोदा कहने लगे लाला ऐसा ना बोले। इंद्र दुष्ट हो जागो। लाला कहने लगा हो जाने दो रुस्ट मैया, बड़ी जोर की भूख लग रही है। लाला जय जय को भोग बना रही हूं भोग लगने के बाद दुगी। भगवान कृष्ण रोने लगे मैं तो अभी लूंगा। नंद बाबा आए और भगवान कृष्ण से कहने लगे बेटा इंद्र की पूजा करने के साईं बंद रहे हैं। लाला कहने लगे बाबा इंद्र कौन है ? नंद बाबा कहने लगे बेटा हम सबको भगवान हैं। बाबा इंद्र की पूजा बंद कर दो। मेरे गिर्राज के पूजा करो।

लाला की बात मानकर सभी ने 56 प्रकार के व्यंजन बनाएं और अपने गाड़ियों में रखकर गोवर्धन चल दिए। सभी ब्रज वासियों ने गिर्राज जी की 7 कोस की परिक्रमा दी। विधिवत पूजा करी। गिरिराज धरण की भगवान कृष्ण ने मनसे मानसी गंगा को प्रकट कि उसके बाद माखन चोर लीला का वर्णन किया। इस मौके पर पण्डित सत्यनारायण शास्त्री, हरिसेवक यादव, जयराम चौहान, महेश चौहान, सीताराम चौहान आदि रहे।

pnn24.in

Recent Posts

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का दावा ’54 बीघा वक्फ की ज़मीन पर हो रहा है कुम्भ मेला’

सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…

19 hours ago

भाजपा नेता पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर अब दिया सफाई

फारुख हुसैन डेस्क: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए…

20 hours ago

मंगलवार से शुरू होगी सीरिया के दमिश्क में अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने

आदिल अहमद डेस्क: सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क एयपोर्ट से…

21 hours ago