Categories: Crime

छप्पर में बंधी भैंस पर चोरों ने किया हाथ साफ

मुकेश यादव

मधुबन(मऊ):रामपुर थाना क्षेत्र के ढ़ढ़वल में बुधवार रात चोरों ने मड़ई में बंधी भैंस पर हाथ साफ कर दिया जिस कि जानकारी भैस स्वामी को गुरुवार की भोर लगभग चार बजे हुई।

गुड्डी यादव पुत्र भृगुनाथ यादव रोज के भाँति बुधवार कि देर शाम अपनी भैंस को चारा खिलाने के बाद घर के बाहर मड़ई में बांध कर कमरे में अंदर जाकर सो गया देर रात चोरों ने उस की भैंस पर हाथ साफ कर दिया गुरुवार कि भोर लगभग चार बजे गुड्डू जब चारा खिलाने हेतु भैंस को खोलने मड़ई पहुँचा तो मड़ई से भैंस गायब देख उसके पैर तले जमीन खिसक गई और वह जोरजोर से चिल्लाने लगा।

मौके पर आस पास के लोग जमा हो गये। सिवान में तशाल किए जाने के बाद भी भैंस का कही पता नहीं चला। इसके उपरांत  पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया है।

pnn24.in

Recent Posts