तारिक आज़मी
कानपुर। कानपुर के पत्रकार आशु यादव की लाश उसकी ही गाडी में संदिग्ध परिस्थियों में आज कानपुर पुलिस को बरामद हुई। दो दिनों से लापता आशु यादव एक दैनिक समाचार पत्र का स्थानीय ब्यूरो था। लाश जिस गाडी में मिली वह आशु यादव की गाडी बताई जा रही है। वही गाडी को देखकर प्रथमदृष्टतः लगता है कि गाडी में अच्छी खासी हाथापाई हुई होगी। गाडी के पास कुछ शराब की बोतले टूटी हुई मिली है। लाश मिलने की सुचना आने पर कानपुर पुलिस के हाथ पाँव फुल गए।
क्या था खबर में जो बन गई जान की दुश्मन
मृतक पत्रकार आशु यादव ने अपनी रपट में खपरामोहाल निवासिनी एक लावारिस मानसिक विक्षिप्त युवती के साथ भाजपा नेता और पार्षद राजू सोनकर “अपना” के पुत्रो द्वारा गैंग रेप का खुलासा किया था। खबर में आशु यादव ने एक मकान नम्बर के साथ लिखा था कि क्षेत्र के हर एक इंसान को इस रेप की घटना के बारे में जानकारी है, मगर राजू सोनकर “अपना” से खौफ खाकर कोई मुह नही खोल रहा था। वही पुलिस के कार्यशैली पर भी आशु यादव ने बड़ा सवाल उठाया था।
आशु यादव ने अपने रपट में लिखा था कि उस मानसिक विक्षिप्त युवती के आगे पीछे कोई पुरसाहाल नही है। इसी वजह से घटना की जानकारी होने के बाद भी कोई नही बोल रहा है। आशु यादव की इस ख़ास रपट को ही उसकी ज़िन्दगी का दुश्मन लोग मान रहे है। चर्चाओं के अनुसार इस खबर के चलाने से नाराज़ राजू सोनकर “अपना” और उसके बेटो और उसके साथियों ने आशु यादव को काफी धमकी भी दिया था। मगर वो जाबाज़ पत्रकार इन धमकियों से डरने वाला कहा था। उसने रगड़ कर रपट तैयार किया। बस उसकी बदकिस्मती थी कि जितनी मेहनत उसने इस रपट के लिए किया था उसकी आधी भी अगर स्थानीय पुलिस कर लेती तो शायद आशु यादव आज जिंदा होता।
बहरहाल, मौजूदा समय में खुल्लम खुल्ला राजू सोनकर “अपना” पर पत्रकार की हत्या का आरोप लग रहा है। पुलिस ने अभी तक यानी समाचार लिखे जाने तक राजू सोनकर और उसके बेटो से पूछताछ तक की ज़हमत नही उठाई है। आशु यादव के साथ अप्रिय घटना कहा और कब घटी है इसका भी कोई मुकम्मल जवाब पुलिस के पास नही है। जवाब है तो केवल इतना कि आशु यादव के ऊपर कुल दस मुक़दमे है। मुकदमो की फेहरिश्त अगर आप देखेगे तो आपको भी समझ आयेगा कि मुक़दमे कितने गंभीर धाराओं में पंजीकृत है।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…