संजय ठाकुर
बलिया। अक्सर आपने देखा होगा कि कथित प्रेम प्रसंग में बेटी का पिता थाने जाकर फ़रियाद करता है। पुलिस के पास भागदौड़ करता रहता है। वही लड़के का बाप उलटे अपने बेटे का साथ देता है और उसको सबसे शरीफ बालक बताने का प्रयास करता है और लड़की को अपनी बहुरानी मान कर उसके तरफ से लड़ता रहता है। मगर इसी समाज में ऐसे भी लोग जो अपने बेटे की गलती को मानते है और उसको कायल भी करते है।
पिता का आरोप है कि दोनों ने आपस में शादी भी नहीं की है और पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं। अब दोनों में आए दिन मारपीट हो रही है। इसकी वजह से पूरे घर का माहौल खराब हो गया है। उनके बीच आए दिन होने वाले विवाद से ये डर बना हुआ है कि कभी भी घर में हत्या या आत्महत्या जैसी वारदात हो सकती है।
पिता ने तहरीर देकर पुलिस से अपील की है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें, साथ ही उचित कार्रवाई भी करें, जिससे भविष्य में होने वाली किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस को सूचना देकर मैंने अपना कर्तव्य निभा दिया है, अब पुलिस कानूनी कार्रवाई करे।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…