Categories: CrimeKanpur

चमनगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता टॉप टेन अपराधी सूरज टेडू उर्फ दीपक को चरस के साथ किया गिरफ्तार

आदिल अहमद

कानपुर- अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कानपुर पुलिस लगातार अथक प्रयास कर रही है। जिसके चलते डीआईजी/ एस एस पी कानपुर नगर द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक चमनगंज बलराम मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आज चमनगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चमनगंज पुलिस ने थाना किदवई नगर के टॉप टेन शातिर अपराधी सूरज टेडू उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया है।

बताते चले गिरफ्तार हुए अभियुक्त सूरज टेडू उर्फ दीपक थाना किदवई नगर का टॉप टेन अपराधी है जिसपर एक दर्जन से भी अधिक गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आज सूचना प्राप्त हुई थी की शातिर अपराधी सूरज टेडू उर्फ दीपक प्रेम नगर चौराहे के पास खड़ा है। जिसको देखकर प्रतीत हो रहा है कि अपराध करने की फिराक में है।

सूचना पर विश्वास करते हुए तकिया पार्क चौकी प्रभारी मंसूर अहमद कांस्टेबल मो० शारिक, अब्दुल सालिम, राशिद, आदर्श, सिद्धांत के साथ मौके पर पहुंच कर अभियुक्त की घेराबंदी करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया।  जिसके पास से 1 किलो 80 ग्राम नाजायज़ चरस बरामद हुई है। अभियुक्त सूरज टेडू उर्फ दीपक पुत्र राम कृष्ण उर्फ राम किशन निवासी किदवई नगर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago