तारिक़ आज़मी
वाराणसी। आबकारी विभाग को वैसे तो कोई बड़ी कार्यवाही करते अमूमन देखा नहीं जाता है। अपने ही धुन में मस्त विभाग को इसकी भी चिंता नही रहती है कि शहर की लगभग हर एक दूकान पर कथित तौर पर ओवररेटिंग हो रही है। अब हालात कुछ इस तरीके से होते जा रहे है कि देर रात भी खुल जा सिमसिम की तरह से दूकान बंद कर अन्दर से शराब की बिक्री जारी रहती है।
मामला कबीरचौरा-पियरी मार्ग पर स्थित देसी शराब की दूकान का है। आबकारी विभाग इस सर्द अँधेरी रातो में खुद के नर्म मुलायम बिस्तर पर आराम करता है। वही यहाँ का दुकानदार और सेल्समैंन खुल जा सिमसिम के तर्ज पर शराब की बिक्री देर रात तक किया करते है। दूकान के पल्ले बंद करके अन्दर से सप्लाई के लिए एक विशेष दरवाज़े के नीचे से जगह बना रखा है। बस आपको थोडा दाम से अधिक सिक्के देने है और नीचे से खुल जा सिमसिम की तरह शराब बाहर आ जाती है।
भले आपने बचपन में अलीबाबा की कहानी में पढ़ा होगा कि खुलजा सिमसिम कहने से एक गुफा का तिलिस्मी दरवाज़ा खुल जाता था जहा पर काफी हीरे जवाहरात थे। अली बाबा वहा जाता और खुलजा सिमसिम कहकर अन्दर से लूट का माल हीरे जवाहरात लेकर आता। मगर ये फार्मूला खुल जा सिमसिम का इस देसी शराब की दूकान पर भी लागू हो चूका है। समाचार के साथ अटैच वीडियो आज 12 जनवरी 2021 के रात्रि 10:17 का बना हुआ है। जब नियमो के अनुसार सभी शराब की दुकाने बंद हो जाती है और शराब नही बिल सकती है। आप खुद वीडियो में देख सकते है कैसे शराब के शौक़ीन इस दूकान के बाहर से बंद दरवाज़े के नीचे से अपने आर्डर की सप्लाई ले रहे है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…