तारिक़ आज़मी
वाराणसी। आबकारी विभाग को वैसे तो कोई बड़ी कार्यवाही करते अमूमन देखा नहीं जाता है। अपने ही धुन में मस्त विभाग को इसकी भी चिंता नही रहती है कि शहर की लगभग हर एक दूकान पर कथित तौर पर ओवररेटिंग हो रही है। अब हालात कुछ इस तरीके से होते जा रहे है कि देर रात भी खुल जा सिमसिम की तरह से दूकान बंद कर अन्दर से शराब की बिक्री जारी रहती है।
मामला कबीरचौरा-पियरी मार्ग पर स्थित देसी शराब की दूकान का है। आबकारी विभाग इस सर्द अँधेरी रातो में खुद के नर्म मुलायम बिस्तर पर आराम करता है। वही यहाँ का दुकानदार और सेल्समैंन खुल जा सिमसिम के तर्ज पर शराब की बिक्री देर रात तक किया करते है। दूकान के पल्ले बंद करके अन्दर से सप्लाई के लिए एक विशेष दरवाज़े के नीचे से जगह बना रखा है। बस आपको थोडा दाम से अधिक सिक्के देने है और नीचे से खुल जा सिमसिम की तरह शराब बाहर आ जाती है।
भले आपने बचपन में अलीबाबा की कहानी में पढ़ा होगा कि खुलजा सिमसिम कहने से एक गुफा का तिलिस्मी दरवाज़ा खुल जाता था जहा पर काफी हीरे जवाहरात थे। अली बाबा वहा जाता और खुलजा सिमसिम कहकर अन्दर से लूट का माल हीरे जवाहरात लेकर आता। मगर ये फार्मूला खुल जा सिमसिम का इस देसी शराब की दूकान पर भी लागू हो चूका है। समाचार के साथ अटैच वीडियो आज 12 जनवरी 2021 के रात्रि 10:17 का बना हुआ है। जब नियमो के अनुसार सभी शराब की दुकाने बंद हो जाती है और शराब नही बिल सकती है। आप खुद वीडियो में देख सकते है कैसे शराब के शौक़ीन इस दूकान के बाहर से बंद दरवाज़े के नीचे से अपने आर्डर की सप्लाई ले रहे है।
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…