ए जावेद
वाराणसी। वाराणसी के दशाश्वमेघ थाना क्षेत्र से सम्बन्धित एक कथित रूप से काल रेकार्डिंग का ऑडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल ऑडियो में दो लोगो के बीच टेलीफोन पर बात होने का दावा किया जा रहा है। वायरल ऑडियो क्लिप में एक युवक जो दशाश्वमेघ थाने का पुराना हिस्ट्रीशीटर सरताज अहमद है और एक अन्य थाने पर अच्छी पकड़ रखने का दावा करने वाले जिम संचालक हाजी हारुन के बीच बातचीत का ऑडियो है।
ऑडियो खुद युवक सरताज अहमद के द्वारा वायरल किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सरताज अहमद उर्फ़ सरताज लम्बू जो थाना दशाश्वमेघ से सम्बन्धित एक पुराना हिस्ट्रीशीटर रहा है और पिछले एक दशक के लगभग से सामान्य ज़िन्दगी जी रहा है का एसएसपी कार्यालय से वेरिफिकेशन सम्बन्धित थाना दशाश्वमेघ पर आया है।
वायरल ऑडियो से खड़े हुवे बड़े सवाल
वायरल ऑडियो को अगर गौर से सुने तो कथित रूप से हाजी हारून ये शब्द कह रहे है कि वरिफिकेशन वर्ष २०१८ का है जो अभी तक नही हुआ था। इसी ऑडियो में एक स्थानीय नेता से पत्रकार की भूमिका में आये एक अन्य व्यक्ति की बात हो रही है कि “साजिद क्यों पीछे हट रहे है ?” वही ऑडियो में बड़े ही अभद्र तरीके से “हड्डी” देने की बात भी कथित रूप से हाजी हारून के द्वारा कही जा रही है। यहाँ सबसे बड़ा सवाल इस बात का भी है कि फाइल को इस्पेक्टर ने हाजी हारुन को खुद दिखाया। अब सवाल उठता है कि कथित रूप से हाजी हारुन को अगर फाइल दिखाई गई है तो फिर हाजी हारुन है क्या ? क्योकि वह एक मात्र जिम संचालक है जिनके पारिवारिक संपत्ति के विवाद अक्सर थाने की दहलीज़ के अन्दर दिखाई देते है। वह न कोई अफसर है, न विभाग के कर्मी और न ही कोई समाजसेवक अथवा जनप्रतिनिधि और न ही सरताज अहमद के कोई रिश्तेदार।
क्या कहते है इस्पेक्टर दशाश्वमेघ
इस प्रकरण में जब हमने इस्पेक्टर दशाश्वमेघ से बात किया तो इस प्रकार के किसी मामले की जानकारी से उन्होंने इनका करते हुवे कहा कि यदि कोई उनके नाम से किसी से धन उगाही करता है तो यह सरासर अनैतिक है और सम्बधित व्यक्ति अगर उनसे शिकायत करेगा तो वह निश्चित सख्त कदम सही साक्ष्य होने पर उठायेगे।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…