Categories: UP

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से करेंट लगने के कारण दुर्लभ गिद्ध की हुई मौत

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी= लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया क्षेत्र में काफी दिनों से लगातार सफाई कर्मी दुर्लभ गिद्ध दिखाई दे रहे हैं , जिससे वन्यजीव,व पंछी पर्यावरण प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था लेकिन वही एक दुर्लभ गिद्ध का हाईवे के किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया जिसके कारण वन्यजीव प्रेमियों में निराशा छा गई  जिसके बाद गिद्ध के शव पड़े होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दरअसल जिले के तहसील पलिया के इंडो नेपाल सीमा के तराई में मौजूद विश्वविख्यात दुधवा टाइगर रिजर्व से सटे मझगई कस्बे के ईदगाह के पास हाईवे किनारे काफी दिनों से विलुप्त प्राय पर पहुंचे दुर्लभ गिद्धों के लगातार दीदार हो रहे हैं जिससे वन्यजीव व पर्यावरण प्रेमियों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है,वहीं बृहस्पतिवार को सुबह एक मृत पड़ी भैंस के शव को खाने के लिए पहुंचे दुर्लभ गिद्धों में से एक गिद्ध की वहां से गुजरी 11000 हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सूचना वहां से गुजर रहे एक पर्यावरण प्रेमी ने दुधवा टाइगर रिजर्व के मझ गई रेंज की वन विभाग की टीम को दी,

सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर वन क्षेत्राधिकारी सुभाष चंद्र वर्मा अपनी टीम के साथ पहुंच गए जहां पर उन्होंने गिद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलिया मुख्यालय भेज दिया। वही गिद्ध की मौत से जहां वन्यजीव प्रेमियों में काफी निराशा देखने को मिल रही है वही वन विभाग के अधिकारी भी इस बात से काफी दुखी दिखाई दिए।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

19 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

19 hours ago