बापू नंदन
रतनपुरा (मऊ): लेह में देश की सुरक्षा के लिए तैनात 285 मीडियम रेजीमेंट के शहीद जवान चकरा निवासी गणेश यादव के पार्थिव शरीर के आज शहीद के पैत्रिक गाव पहुंचने की सूचना पर आसपास के गांव के लोग सुबह से ही गणेश के गांव चकरा में जमा होने लगे. सभी शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए आये हुवे थे. हजारों की संख्या में स्त्री-पुरुष, युवा, बूढ़े, बच्चे देश सेवा में अपनी जान गवा चुके शहादत को प्राप्त गणेश यादव को अंतिम विदाई देने के लिए उनके घर उमड़ पड़े।
बेटी आसमा पिता का शव देख हुई बेहोश
विगत 3 दिनो से पिता की शहीद होने की खबर से रोते-रोते शहीद की पत्नी तारा तो अपनी सुधबुध ही खो चुकी थी। भाई अजय पिता विश्वनाथ का भी बुरा हाल था शहीद के मामा देवेंद्र यादव जो घटना की सूचना मिलने के बाद से ही शहीद के परिजनों को संभालने हेतु उनके घर पर ही रुके हुए हैं पूरी तरह बेहाल थे।
शहीद की पत्नी को प्रदान किया पचास लाख का चेक
वन मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 50 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक लेकर विधवा के समीप पहुंचे विधवा चौक उठी ।यह देख सबकी आंखें नम हो गई। बगल में खड़े पिता को चेक देते वन मंत्री की आँखे खुद नम हो गई। उन्होने परिवार के एक सद्स्य को सरकारी नौकरी व गाँव की सड़क का नाम शहीद के नाम पर रखने तथा हर तरह की मदद की भी बात कही।
सेना भर्ती की तैयारी में लगे युवाओं का उमड़ा हुजूम
अलीनगर गांव के युवा यशवंत चौहान व बलवंत सिंह जो सेना की भर्ती की तैयारी करते हैं बताया कि उनके साथ में तैयारी में लगे साठ से सत्तर की संख्या में युवा पहसा से ही पैदल शहीद के शव वाहन के पीछे लगभग छः किमी दूर चकरा पहुँचे। क्षेत्र के तमाम गाँवों के युवा जो सेना भर्ती की तैयारी में लगे है। अपने आदर्श गणेश की शहादत को नमन करने पहुँचे।
पिता के कंधे पर युवा जवान बेटे की अर्थी देख लोग रो पड़े. शहीद के मामा देवेंद्र नाथ यादव ने बताया कि शहीद का अंतिम संस्कार दोहरीघाट मुक्तिधाम पर किया जाएगा। जहाँ शहीद के पिता विश्वनाथ अपने बेटे को मुखाग्नि देंगे। जवान बेटे का शव पिता के कंधों पर रखते ही लोगों की आँखे एक बार पुनः डबडबा गई। और लोग यह दृश्य देखकर अपने आंसुओं को नहीं रोक पा रहे थे। हजारों संख्या में लोग शहीद की शहादत को नमन कर रहे थे और ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे कि उनके बच्चों को इस असीम कष्ट को सहने की सामर्थ्य प्रदान करे।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…