हर्मेश भाटिया
रामपुर। यूपी के रामपुर जिले की शाहबाद तहसील के गांव भजनपुर में दस जनवरी को हुई एक भट्टा मजदूर की मौत में उस वक्त एक नया मोड़ आ गया जब मृतक का भाई मेहंदी हसन जो कि मध्य प्रदेश में मेहनत मज़दूरी करता है ने भाई के मौत की खबर सुनकर दसवें की रस्म पर गांव आया। उसको बताया गया कि उसके भाई की मौत बुग्गी से दब कर हुई है, जिसपर उसको शंका है कि उसके भाई की मौत का कारण बुग्गी से दबना नही है, बल्कि उसकी हत्या की गई है।
उच्च अधिकारियों ने इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए आदेश दिया कि शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए। आदेश के अनुपालन में आज उपजिलाधिकारी शाहबाद राकेश गुप्ता और कोतवाल शिव चरण सिंह मौके पर पहुंचे और वहां जाकर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
वहीं उप जिलाधिकारी शाहबाद राकेश गुप्ता ने बताया कि मृतक के भाई मेहंदी हसन ने डीएम साहब शिकायत की थी कि उसके भाई की हत्या की गई थी। डीएम साहब के आदेश पर शव को कब्र से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि मृतक के भाई ने अपने कुछ सगे संबंधियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत किया था कि उसके भाई की हत्या हुई है। इस शिकायत के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर मृतक के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
फारुख हुसैन डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…