Categories: Crime

जब पुलिस चौकी से ही चोरी हो गया वाहन का सामान, अदालत ने पूछा कैसे चोरी हुआ सामान प्रभारी निरीक्षक बताये

ए जावेद

वाराणसी। जब थाने और पुलिस चौकी से ही सामान चोरी हो जाते है तो फिर आम जगहों का क्या हाल होगा आप सोच भी नहीं सकते है। ताजा मामला मिर्जामुराद थाने की खजूरी चौकी से जुड़ा है, जहां एक सीज ट्रैक्टर की बैटरी और बैटरी बॉक्स चोरी हो गया। इस प्रकरण में भुक्तभोगी के प्रार्थना पत्र और सीजेएम की अदालत ने 22 फरवरी को मिर्जामुराद थाना प्रभारी को व्यक्तिगत रूप से तलब किया है। साथ ही कहा है कि थाना प्रभारी बताएं कि ट्रैक्टर की बैटरी व बैटरी बॉक्स कैसे चोरी हुआ और इस मामले में उन्होंने क्या कार्रवाई की है।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद थाना अंतर्गत आषाढ़ गांव निवासी कृष्ण प्रताप उर्फ किशन के अनुसार, उनके ट्रैक्टर का चालान हुआ था। बीती आठ फरवरी को वह अदालत के आदेश से खजूरी चौकी में अपना ट्रैक्टर लेने पहुंचे। उन्होंने देखा कि उनके ट्रैक्टर से बैटरी और बैटरी बॉक्स गायब था।

उन्होंने थाना प्रभारी से बात की तो उनका कहना था कि बैटरी और बैटरी बॉक्स को सुरक्षा के मद्देनजर अलग रखवाया गया है। नौ जनवरी को वह फिर चौकी गए तो थाना प्रभारी ने दीवान को बैटरी और अन्य सामान देने को कहा। इस पर दरोगा अनिल कुमार साहू ने बैटरी और बैटरी बॉक्स देने से इनकार कर दिया। दोनों सामान की कीमत 11 हजार रुपये है। थाने और चौकी से निराश होकर कृष्ण प्रताप फिर अदालत की शरण में गए। अदालत ने कृष्ण प्रताप के प्रार्थना पत्र पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी को व्यक्तिगत पेश होने का आदेश दिया है।

pnn24.in

Recent Posts