फारुख हुसैन
पलिया कलाँ-खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड चीनी मिल में मिल प्रशासन की लापरवाही लगातार देखने को मिल रही है जिसमें आए दिन मिल परिसर में किसी ना किसी घटना में लोगों की मौत हो रही है ।इसी के चलते एक बार फिर चीनी मिल में डेली वेज पर कार्यरत एक मजदूर को मिल परिसर में मौजूद पेड़ों की छटाई करते वक्त करंट लग लग गया,जिसे आनन-फानन में सीएससी लेकर जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
मजदूर तार से छूटते ही भूमि पर गिरकर बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे आनन-फानन में अन्य लोगों ने पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर को करंट लगने की घटना फैलते ही घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई ।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पलिया कोतवाल भानु प्रताप सिंह अपने हम राज्यों के साथ पहुंच गए जिसके बाद उन्होंने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है, वही पुलिस के द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है, जिसे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, उधर मौके पर पहुंचे चीनी मिल के जीएम सतीश श्रीवास्तव ने मिल प्रशासन द्वारा यथासंभव सहायता मृतक के परिजनों को दिए जाने की बात कही है ।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…