ए जावेद
मिर्ज़ापुर: मिर्ज़ापुर में चल रही है भोजपुरी फिल्म “तेरे संग” की शूटिंग दिनाँक 20 मार्च से ब्रदर्स मीडिया एंटरटेनमेंट और लयराना मोशन पिक्चर्स के बैनर तले शुरू हो गई है। भोजपुरी फ़िल्म “तेरे संग” का मिर्जापुर में भव्य मुहूर्त के हुआ और फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। बता दें कि सिनेस्टार गौरव झा और प्रीत के दामन फेम संजना राज स्टारर फिल्म “तेरे संग” से जुड़े कलाकारों का कहना है कि भोजपुरिया दर्शकों का मनोरंजन करने में यह कामयाब होगी क्योंकि जैसा फिल्म का टाइटल है कहानी उससे भी ज्यादा खूबसूरत है।
एक साल पहले रिलीज हुई भोजपुरी फ़िल्म सइयां बा अनाड़ी में धमाल मचाने के बाद गौरव झा और संजना राज की जोड़ी एक बार फिर इस फिल्म में भी अपने अभिनय का कमाल दिखाएगी। इनकी केमिस्ट्री दर्शकों के लिए कुछ नया और बेहतरीन लेकर आयेगी।
फिल्म के निर्देशन की कमान अरविन्द कुमार ने संभाल रखी है। अरविंद कुमार ने बताया कि यह फिल्म मेरे भोजपुरी फिल्म जगत की पहली फिल्म है। इससे पहले मैंने पंजाबी फिल्म का निर्देशन किया है और अब इस फिल्म का निर्देशन कर रहा हूं और आशा है कि सभी दर्शकों के उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।
फिल्म के निर्माता ने बताया हमारी फिल्म “तेरे संग” प्योर लव स्टोरी फिल्म है जो बाकी की लव स्टोरी फिल्मों से अलग होगी यह सिर्फ कहने के लिए अलग नहीं होगी जब आप देखेंगे तब आपको पता चल जाएगा कि क्या नया है हमारी इस फिल्म में। ऐसा तो लगभग सभी लोग कहते हैं कि हमारी फिल्म कुछ अलग होगी मगर मैं पूरे दावे के साथ कह रहा हूं कि मेरी फिल्म में बहुत कुछ आपको अलग देखने को मिलेगा क्योंकि फिल्म की कहानी में काफी चीजें ऐसी हैं जो आप लोगों को नई और बहुत इंटरेस्टिंग लगेगी।
फिल्म के सह निर्माता किशन शुक्ला, शशी शर्मा है। निर्देशक अरविन्द कुमार है। डीओपी विपिन प्रसाद हैं। नृत्य मयंक श्रीवास्तव, मारधाड़ दिनेश यादव, कला रंधीर एन दास की है। फ़िल्म के प्रचारक सोनू यादव (एडिफ्लोर) व रामचन्द्र यादव है, फ़िल्म के प्रोडक्शन हेड जीतू बाबा है। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में गौरव झा, संजना राज, विद्या सिंह, अतुल सिंह, जय प्रकाश सिंह, शिवा सिंह, अमित कुमार शर्मा, मिष्ठी अग्रवाल, विभा सिंह और रानी सिंह आदि कई कलाकार नजर आयेंगे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…