तारिक खान
डेस्क। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमण की बढती संख्या अब एक बार फिर से मुल्क को खौफजदा कर रहा है। बढ़ते कोरोना मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को कोरोना के 68 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में 68,020 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान, 291 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई है। अब तक कुल 1,61,843 लोग इस घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं। भारत में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,20,39,644 पहुंच गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 32,231 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि भारत में अब तक 1,13,55,993 लोग वायरस को मात देने में सफल हुए हैं। दैनिक आधार पर, कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 5,21,808 हो गए हैं यानी 5 लाख से ज्यादा लोगों का अभी इलाज चल रहा है।
जिन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 40414 नए मामले सामने आए हैं। इसी प्रक्रार कर्नाटक में 3082, पंजाब में 2870, मध्यप्रदेश में 2276 और गुजरात में 2270 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान हुई मौतों की बात करें तो भी महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 108 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पंजाब में 69, छत्तीसगढ़ में 15, कर्नाटक में12 और केरल में12 लोगों की वायरस ने जान ली है। वही अगर अपने प्रदेश उत्तर प्रदेश की बात करे तो उत्तर प्रदेश में नए कुल 1395 संक्रमित मिले है। जबकि 5 लोगो के मौत का सबब ज़ालिम कोरोना बन गया है।
आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि…
तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने…
तारिक खान डेस्क: चीन ने 25 दिसंबर को भारतीय सीमा के पास ब्रह्मपुत्र नदी पर…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी इकाई ईओडब्लू ने कल शनिवार को पूर्व नायब तहसीलदार जो सुल्तानपुर…